---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह ने बल्ले से बरपाया कहर, 200+ के स्ट्राइक रेट से ठोके इतने रन

Rinku Singh: एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह का बल्ला जमकर बोल रहा है. यूपी टी20 लीग में मेरठ मैवरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रन ठोक डाले.

Rinku Singh
Rinku Singh

Rinku Singh, Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर बोल रहा है. मेरठ मैवरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू ने लीग के 20वें मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा.

उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ सिर्फ 27 गेंदों पर 57 रन ठोक डाले. उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया और 93 रनों से शानदार जीत दर्ज की.

---Advertisement---

रिंकू सिंह ने बल्ले से मचाया धमाल

इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर ओपनर अक्षय दुबे (2) का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद माधव कौशिक (5) और स्वास्तिक चिकारा (55) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम 9.2 ओवरों में 73 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी.

यहां से कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और उन्होंने ऋतुराज शर्मा (74*) के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रन जुटाते हुए टीम का स्कोर 233 तक पहुंचा दिया. लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ रिंकू ने सिर्फ 27 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.11 का रहा. इससे पहले रिंकू ने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 108 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

---Advertisement---

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रिंकू की टीम

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की टीम 148 रन पर ही सिमट गई और मेरठ मेवरिक्स ने 93 रनों से शानदार जीत हासिल की. मेवरिक्स के लिए गेंदबाजी में यश गर्ग और जीशान अंसारी ने 3-3 विकेट चटकाए.
इस जीत के साथ रिंकू सिंह की कप्तानी में वाली मेरठ मेवरिक्स की टीम यूपी टी20 लीग 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है. मेरठ की टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- R Ashwin Net Worth: चेन्नई में आलिशान घर, कई लग्जरी कारें और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अश्विन, जानिए कहां-कहां से होती है कमाई

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.