टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीसीसीआई की तरफ से 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. भारतीय टी20 टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला यूपी टी20 लीग में जमकर गरज रहा है. मेरठ मैवरिक्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पिछले मुकाबले में कमाल की पारी खेली और टीम को फंसे हुए मैच में जीत दिलाई. इस लीग के शुरू होने से पहले तक टीम इंडिया में उनकी जगह को सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन ऐसे प्रदर्शन के बाद अब उन्होंने गंभीर और सूर्या के लिए राहत दी है.
रिंकू सिंह का तूफानी अंदाज
यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने इस लीग में अब तक 9 मैचों की 7 पारियों में 295 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा है और उनका औसत 59 का रहा है. पिछले मैच में उन्होंने काशी रुद्रास के खिलाफ खेलते हुए 48 गेंदों में 78 रन बनाए हैं. इश दौरान उन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के जड़े.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…