Rinku Singh को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, दाऊद इब्राहिम के गैंग ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती
Rinku Singh: भारतीय स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, रिंकू को मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम गैंग ने धमकी दी है और उनसे 5 करोड़ फिरौती की मांगी की है.

Rinku Singh Underworld Threat: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिंकू को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली है. मुबंई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, रिंकू को मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के गुर्गों ने धमकी दी है और उनसे 5 करोड़ फिरौती की मांगी की है. जानकारी के अनुसार, यह धमकी इसी साल फरवरी और अप्रैल के बीच दी गई थी. हालांकि, इस मामले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
रिंकू सिंह को ‘D कंपनी’ से मिली धमकी
मुंबई क्राइम ब्रांच की जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच कुल तीन बार धमकी भरे मैसेज आ चुके हैं. इसमें कुख्यात अपराधी दाऊद इब्राहिम के गैंग ने रिंकू से 5 करोड़ फिरौती की मांगी की थी. ये धमकी भरे मैसेज सीधे रिंकू को नहीं, बल्कि उनकी प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे. इससे पहले NSP नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी इस तरह की धमकी मिली थी.
जिशान से 10 करोड़ की फिरौती मांग की गई थी. अब इस मामले में इंटरपोल की मदद से मुंबई पुलिस ने त्रिनिदाद एंड टेबौको से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नावेद है. दोनों को ‘D कंपनी’ का गुर्गा बताया गया है. इसी मामले के बाद रिंकू को भी धमकी दिए जाने की बात सामने आई है. गुर्गों ने धमकी की बात को भी कबूला है.
क्रिकेटर रिंकू सिंह से मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी
◆ इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है
◆ आरोपियों को वेस्टइंडीज से हिरासत में लिया गया#RinkuSingh | Rinku Singh pic.twitter.com/RxGXo6SdCA---Advertisement---— News24 (@news24tvchannel) October 9, 2025
एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा थे रिंकू
रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं और वह बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. रिंकू का बचपन काफी कठिनाइयों में बिता, लेकिन अपनी मेहनत से पहले आईपीएल में और फिर टीम इंडिया में जगह बनाई.
रिंकू आईपीएल 2023 में KKR के लिए आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे. इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई और वह टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ बन गए. वह हाल ही में एशिया कप 2025 के विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ विनिंग शॉट लगाया था.
सपा सांसद प्रिया सरोज से होने वाली है शादी
गौरतलब है कि रिंकू सिंह की सगाई समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से हुई है. वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्रिया उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उनके पिता भी कई बार विधायक रह चुके हैं. हालांकि, अंडरवर्ल्ड से मिली यह धमकी रिंकू के लिए चिंताजनक है.