IND vs SL: ‘सुपर ओवर में दो विकेट किसने लिए जी’? Team India की जीत के बाद रिंकू सिंह ने ऐसे लूटी महफिल
Rinku Singh Viral meme video: एशिया कप 2025 में भले ही रिंकू सिंह को एक भी मैच में मौका नहीं मिला हो, लेकिन वो अपने एक मजेदार वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद रिंकू सिंह ने एक मीम वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Rinku Singh Viral meme video: एशिया कप 2025 में 26 सितंबर को भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. सुपर ओवर में टीम इंडिया ने बाजी मारी. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में रिंकू सिंह ने कुछ ऐसा कहा, जिस पर अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा भड़के गए और उन्होंने रिंकू सिंह को डांट लगाई. हालांकि ये सब मजाकिया अंदाज में हुआ. अब नीचे जानते हैं आखिर क्या है ये वीडियो.
दरअसल, टीम इंडिया की जीत के बाद रिंकू सिंह ने अपने साथियों अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें रिंकू हाथ में बोतल लेकर एक वायरल मीम स्टाइल को कॉपी करते हुए अर्शदीप और जितेश से पूछते हैं ‘सुपर ओवर में दो विकेट किसने लिए जी? इस पर दोनों हंसते हुए कहते हैं ‘क्या पागल हो गए हो’? जिस पर रिंकू मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, ‘पुछना तो पड़ेगा ना’.
Rinku Singh: "Super Over me Arshdeep ne 2 wickets liye ji… kisne liye ji" 😂😂 🔥#AsiaCup #INDvsSL #AsiaCup2023 pic.twitter.com/DfA7woArmn
— MD Raju 🇮🇳 (@MDRaju_Live) September 26, 2025
रिंकू सिंह यह वीडियो असल में कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती के वायरल क्लिप से इंस्पायर है, जिसे हाल ही में कई क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटीज ने भी कॉपी किया है. रिंकू का यह फनी अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लाखों लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख चुके हैं.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में दुबई के मैदान पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए जवाब में श्रीलंका ने भी शानदार खेल दिखाया और 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया. सुपर ओवर में श्रीलंका टीम 2 रन बना पाई और 2 2 विकेट खो दिए, बाद में भारत ने पहली ही गेंद पर 3 रन बनाकर मैच जीत लिया.
What a brilliant Super Over from Arshdeep Singh 👏
— BCCI (@BCCI) September 26, 2025
He conceded just 2 runs and picked up the wickets of Kusal Perera and Dasun Shanaka. 🙌#TeamIndia need 3 to win!
Updates ▶️ https://t.co/xmvjWCaN8L#AsiaCup2025 | #Super4 | #INDvSL | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/IdJ6drgenC
जीत का छक्का लगाकर फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने लगातार छटी जीत दर्ज की है. पहले उसने ग्रुप स्टेज में यूएई, ओमान और पाकिस्तान को हराया, फिर सुपर में श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी. अब 28 सितंबर को होने वाली खिताबी जंग में उसके सामने पाकिस्तान टीम रहने वाली है, जिसने सुपर 4 के आखिरी मैच में बांग्लादेश को मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: अनलकी तिलक वर्मा, टी 20 के इतिहास में पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड