Rinku Singh: बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने जा रहे रिंकू सिंह कितने पढ़े-लिखे हैं? जानिए कितनी मिलेगी सैलरी, क्या रहेगा काम
Rinku Singh: उत्तर प्रदेश सरकार ने खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सात खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा देकर उन्हें सम्मानित किया है. इनमें क्रिकेटर रिंकू सिंह भी शामिल हैं. आइए जानते हैं उनका काम क्या होगा और कितनी सैलरी मिलेगी.

Rinku Singh: रिंकू सिंह इस वक्त चर्चा में हैं. उन्हें नौकरी मिल गई है. ये नौकरी यूपी सरकार द्वारा दी गई है. रिंकू सिंह अब जल्द ही शिक्षा विभाग के अधिकारी बनेंगे. उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी मिल रही है. खेल विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर रिंकू को नियुक्त किए जाने का प्रस्वात प्रशासन को भेज दिया गया है, जिसे प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. आइए जानते हैं रिंकू सिंह का काम क्या होगा और उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी.
रिंकू को किस विभाग में मिली नौकरी?
रिंकू सिंह को शिक्षा विभाग में बेसिक एजुकेशन ऑफिसर का पद दिया गया है. रिंकू ने कड़ी मेहनत के दम पर पहले आईपीएल और फिर टीम इंडिया का सफर तय किया है. रिंकू सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं नहीं हैं. रिंकू सिंह को इस नौकरी में प्रमोशन भी मिलेगा, लेकिन उन्हें कुछ खास शर्तों का ध्यान रखना होगा.
ये शर्त भी रखी गई है
रिंकू सिंह को 7 सालों के भीतर विभाग की सभी शर्तों को पूरा करना होगा. अगर वो ऐसा नहीं कर पाते तो उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिलेगा. रिंकू सिंह से एजुकेशन और अन्य जरूरी जानकारी विभाग द्वारा मांगी जा रही है. भर्ती प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. रिंकू सिंह को अपने दस्तावेज जमा कराने के लिए विभाग से पत्र भेजा जा चुका है.
कितनी होगी रिंकू सिंह की सैलरी?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के तौर पर रिंकू सिंह को कितनी सैलरी मिलेगी? रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी महीने की सैलरी 57562- 61312 रुपये तक हो सकती है. जिसमें बेसिक सैलरी 47600 रुपये के लगभग हो सकती है. इतना ही नहीं उन्हें मिलने वाली सैलरी में DA, HRA और ट्रेवल एलाउंस भी शामिल रहेंगे. रिंकू सिंह का ग्रेड पे 4800 रुपये होगा. इसके अलावा उन्हें PF और नेशनल पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का फायदा भी मिल सकेगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह को शिक्षा विभाग में अफसर बनाया
— News24 (@news24tvchannel) June 26, 2025
◆ राज्य सरकार ने उन्हें खेल कोटा से बेसिक शिक्षक अधिकारी बनाने का फ़ैसला किया है
(File Pic) #RinkuSingh | @rinkusingh235 | Rinku Singh | @myogiadityanath | @UPGovt pic.twitter.com/l2Fj9u29Xa
आखिर रिंकू सिंह काम क्या करेंगे?
रिंकू सिंह को जो सरकारी नौकरी मिल रही है उसका बेसिक एजुकेशन डायरेक्टर की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. बतौर बेसिक एजुकेशन ऑफिसर रिंकू सिंह की जिम्मेदारी होगी कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो. छात्रों के लिए पढ़ाई-लिखाई के बेहतर माहौल बने.
कितने पढ़े लिखे हैं रिंकू सिंह?
क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुके रिंकू सिंह पढ़ाई में उतने हिट नहीं रहे. इसके पीछे की कई वजहें हो सकती हैं. क्रिकेटर रिंकू सिंह 8वीं पास है. बताया जाता है कि 9वीं कक्षा में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. या यूं कहें तो आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से रिंकू आगे पढ़ नहीं सके और काम में बिजी हो गई. हालांकि क्रिकेट में सफलता के बाद रिंकू सिंह की नेटवर्थ करोड़ों में है. अब इस सरकारी नौकरी के बाद उनकी कमाई में और भी इजाफा होना है.
कैसा है रिंकू का क्रिकेट करियर?
बाएं हाथ के स्टार बैटर रिंकू सिंह भारत के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके हैं. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. आईपीएल में केकेआर के लिए 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाने के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था. वो अब तक 2 वनडे और 33 T20 मुकाबले खेल चुके हैं. दोनों फॉर्मेट में उनके नाम 600 प्लस रन हैं.