---Advertisement---

क्रिकेट

क्या पंत हैं क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर? वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने बताया सीक्रेट

वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर-बैटर डेनेश रामदिन ने भारतीय विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत को वर्तमान समय का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर बताते हुए उनकी अनोखी बल्लेबाजी शैली की सराहना की.

Rishabh Pant

वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज डेनेश रामदिन ने भारतीय स्टार विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत को वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर बताया. पूर्व खिलाड़ी ने उनकी रन बनाने की ‘विशेष’ शैली की सराहना की. अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (IML) में वेस्टइंडीज मास्टर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे रामदिन ने श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले यह बयान दिया.

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, रामदिन ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से ऋषभ पंत एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं – वह जिस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं और रन बनाते हैं, वह अद्वितीय है. ऑस्ट्रेलिया का एक युवा खिलाड़ी, जोश इंग्लिस भी अच्छा खेला है, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी में. इस समय बहुत से युवा विकेटकीपर उभर रहे हैं.’

---Advertisement---

रामदिन ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, ‘पहले के समय में विकेटकीपर मुख्य रूप से सिर्फ विकेटकीपिंग करते थे, लेकिन अब क्रिकेट का रूप बदल चुका है. विकेटकीपर-बैटर की भूमिका अब बहुत विस्तृत हो गई है, और यह परिवर्तन खिलाड़ियों जैसे एडम गिलक्रिस्ट से शुरू हुआ, जिन्होंने ओपनिंग बैटिंग की और शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद क्विंटन डि कॉक, ब्रेंडन मैकुलम और निश्चित रूप से महेन्द्र सिंह धोनी जैसे असाधारण खिलाड़ियों ने आधुनिक विकेटकीपर की भूमिका को आकार दिया.’

रामदिन का इंटरनेशनल करियर

रामदिन ने साल 2005 से 2019 तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और 284 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5734 रन बनाए, 286 पारियों में उनका औसत 24.50 था, जिसमें छह शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.

---Advertisement---

पंत का इंटरनेशनल करियर

ऋषभ पंत ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और अब तक सभी प्रारूपों में 5028 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि वह अभी तक सफेद गेंद क्रिकेट में बड़े प्रभाव छोड़ने में सक्षम नहीं हुए हैं, वह पहले ही भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर के रूप में टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 2948 रन बनाए हैं, जिनमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं, उनका औसत 42.11 और स्ट्राइक रेट 73.62 है, और उनका सर्वोत्तम स्कोर 159* रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला मौका

ऋषभ पंत भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम का हिस्सा रहे हैं. 31 एकदिवसीय मैचों में पंत ने 871 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं, उनका सर्वोत्तम स्कोर 125* है. 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पंत ने 1209 रन बनाए हैं, उनका औसत 23.25 और स्ट्राइक रेट 127.26 है, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वोत्तम स्कोर 65* है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 2008 से जलवा दिखा रहे यह 4 दिग्गज, अब बन चुके हैं फैंस के दिलों की ‘धड़कन’

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts