---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: पहले ही टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं ऋषभ पंत, तोड़ देंगे MS Dhoni के 3 बड़े रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत इतिहास रच सकते हैं. पंत पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

IND vs ENG 1st Test: 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है.

वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. फैंस को उनसे काफी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है. पंत के पास आईपीएल 2025 में अपने खराब प्रदर्शन से उबरने का मौका है. इसके अलावा, पंत के पास एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. अगर पंत का बल्ला चला, तो वह पहले ही टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं.

---Advertisement---

पंत तोड़ सकते हैं धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. विदेशी धरती पर उनका बल्ला खूब चलता है. उन्होंने कई बार टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला है. पंत ने इंग्लैंड में अब तक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर 511 रन बनाए हैं. वहीं एमएस धोनी ने बतौर विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लैंड में कुल 778 रन बनाए थे.

अगर पंत इस सीरीज में 267 रन और बना लेते हैं, तो वो धोनी को पछाड़कर इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे. इसके अलावा, अगर पंत 289 रन बना लेते हैं, तो वो इंग्लैंड की धरती पर 800 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी इस लिस्ट में पंत से ऊपर 8 दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्हें पंत एक ही झटके में पीछे छोड़ सकते हैं.

---Advertisement---

पहले ही टेस्ट में रचेंगे इतिहास!

अगर पंत हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जमा लेते हैं, तो उनके टेस्ट करियर में कुल 7 सेंचुरी हो जाएंगी. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे. इस लिस्ट में अभी तक महेंद्र सिंह धोनी टॉप पर हैं, जिन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 6 शतक लगाए थे. यानी पंत एक और शतक लगाते ही धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

सिर्फ शतक ही नहीं, पंत की नजर एमएस धोनी के एक और रिकॉर्ड पर भी है. SENA देशों में पंत ने 26 टेस्ट मैचों में 37.35 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं. धोनी को पीछे छोड़ने और SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बनने के लिए उन्हें एक अर्धशतक की जरूरत है. धोनी ने 32 SENA टेस्ट मैचों में 31.47 की औसत से 1,732 रन बनाए थे और इसमें 13 अर्धशतक भी शामिल थे.

इंग्लैंड में पंत का शानदार रिकॉर्ड

इंग्लैंड की धरती में पंत का बल्ला खूब बोलता है और उनका टेस्ट रिकॉर्ड काफी दमदार है. उन्होंने वहां अब तक 9 टेस्ट खेले हैं और 556 रन ठोके हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत करीब 32.70 का रहा है. हालांकि, आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्‍तान पंत ने 14 मैचों में 269 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था. खराब आईपीएल सीजन के बाद अब पंत सीधे इंग्‍लैंड पहुंचे हैं. इस सीरीज में पंत के पास इतिहास रचने का मौका है और फैंस को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर ने BCCI और ICC से कर दी बड़ी मांग, वायरल हुआ VIDEO

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.