IND vs ENG: जो कोई नहीं कर सका वो ऋषभ पंत ने कर दिखाया, इंग्लैंड की सरजमीं पर रच डाला इतिहास
IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर में इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की सरजमीं पर वो ये कमाल करने वाले पहले विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्या रिकॉर्ड कायम किया है आइए आपको बताते हैं.

IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के इस दौरे पर लगातार धमाल मचा रहे हैं. उनका बल्ला इस सीरीज में जमकर गरज रहा है और रनों की बारिश हो रही है. मैनचेस्टर टेस्ट में भी उनको अच्छी शुरुआत मिली है और उनकी नजरें इसको बड़ी पारी में तब्दील करने पर होगी. इस टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने इतिहास रच दिया है और ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड की सरजमीं पर ये कमाल कोई और विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था.
𝐒𝐭𝐢𝐥𝐥. 𝐒𝐭𝐫𝐨𝐧𝐠. 𝐒𝐢𝐱. 💪
Milestone with a bang! #RishabhPant smashes a six to become the first visiting keeper with 1000 Test runs in England. 🤩#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocO pic.twitter.com/WhifqzlZ9U---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
इंग्लैंड में पूरे किए हजार रन
मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 1 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उनसे पहले टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई भी विजिटिंग विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा कोई नहीं कर पाया था. उन्होंने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड में एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं. इंग्लैंड में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 43 से ज्यादा का रहा है. इस दौरान वो 4 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इस मैच में उनसे पहले केएल राहुल ने भी इंग्लैंड में हजरा रन पूरे करने का कारनामा किया है.
सीरीज में किया जोरदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ इस तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद ही कमाल का रहा है. शुभमन गिल के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में अभी तक 66 की धमाकेदार औसत से 462 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने इस सीरीज में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी लेकिन इसके बाद भी उन्होंने जुझारू पारी खेली थी.