---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने टूटे पैर से बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित-धोनी को छोड़ा पीछे, इस मामले में बने नंबर-1

Rishabh Pant: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोट के बावजूद मैदान पर वापसी कर 54 रनों की यादगार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

IND vs ENG, Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाका कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पंत चोटिल होने के बावजूद न सिर्फ बैटिंग करने उतरे, बल्कि कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. पंत ने दर्द में भी एक बेमिसाल पारी खेली, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक प्रेरणादायी पल के रूप में दर्ज हो गई.

पंत मैच के पहले दिन 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्हें पैर में चोट लग गई थी और बाद में पता चला कि फ्रैक्चर हो गया है. चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सलाही भी दी. लेकिन इनके सबके बावजूद पंत मैदान पर लौटे और 69 गेंदों पर 54 रनों की यादगार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस दौरान पंत ने 5 बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया.

---Advertisement---

इंग्लैंड में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूद सीरीज में अब तक 479 रन बनाए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलेक स्टीवर्ट के नाम था, जिन्होंने साल 1998 में इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 464 रन बनाए थे. इसके अलावा, पंत इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर अब तक 1000 से अधिक रन बना लिए हैं. इस मामले में एमएस धोनी (778) और रॉडनी मार्श (773) को काफी पीछे छोड़ दिया है.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में ऋषभ पंत अब तक पांच अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके साथ ही पंत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने फारुख इंजीनियर और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है. इंजीनियर और धोनी दोनों ने एक टेस्ट सीरीज में 4-4 अर्धशतक लगाए थे.

WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

ऋषभ पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. पंत ने WTC के 38 मैचों में 2731 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने WTC के 40 मैचों में 2716 रन बनाए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 46 WTC मैचों 2617 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा (88) को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली. सहवाग ने अपने करियर के 104 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए थे. वहीं, पंत भी 47 टेस्ट मैचों में 90 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में पंत अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.

SENA देशों में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. पंत ने अब तक 14 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं. इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 13 बार 50+ स्कोर किया था.

ये भी पढ़ें- WCL 2025: 15 चौके, 7 छक्के… 41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाई तबाही, इंग्लैंड के उड़ाए परखच्चे

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.