---Advertisement---

 
क्रिकेट

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ऋषभ पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट, कब हो पाएगी मैदान पर वापसी?

Rishabh Pant Fitness Update: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी चोट से उभर रहे हैं. अब वो पहले से बेहर महसूस कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए फिट हो पाएंगे.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant Fitness Update: टीम इंडिया के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पंत लगातार अपनी चोट से उभर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए भी नजर आएंगे. सामने आई जानकारी के मुताबिक उनके पर से प्लास्टर हट चुका है और वो बिना किसी परेशानी के चल पा रहे हैं. ट्रेनिंग के लिए वो बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच चुके हैं और वहां अपनी फिटनेस पर काम करेंगे. टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज है और पंत उससे पहले फिट होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

चलने में नहीं हो रही कोई परेशानी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक प्लास्टर हटने के बाद ऋषभ पंत को अब चलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है. बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी पूरी तरह से जांच की जाएगी और आगे के उनके प्लान को तैयार किया जाएगा. पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फिटनेस को लेकर फैंस को लगातार अपडेट देते रहते हैं.

वेस्टइंडीज सीरीज में होगी वापसी?

ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे या नहीं ये कह पाना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का मेडिकल स्टाफ उनको जल्द से जल्द फिट करने की कोशिश करेगा. उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे तो वहीं नारायण जगदीशन टीम में बतौर बैकअप विकेटकीपर रहेंगे.

---Advertisement---

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम होगी.

इंग्लैंड के दौरे पर हुए थे घायल

इंग्लैंड के दौरे पर ऋषभ पंत को इंजरी हुई थी. क्रिस वोक्स की गेंद सीधे उनके पैर पर जाकर लगी थी और फ्रैक्चर हो गया था. इसके बाद वो सीरीज से बाहर हो गए थे और आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनका बल्ला जमकर गरजा था. उन्होंने 68.42 की शानदार औसत से 479 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े थे. 

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: सुपर 4 के लिए इन टीमों में जंग, श्रीलंका की जीत के बाद बदला प्वाइंट्स टेबल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.