टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में चोट लग गई थी. गेंद सीधे जाकर उनके पैर पर लगी और फैक्चर हो गया. इसके बाद सवाल उठने लगे कि जब कनकशन सब्स्टीट्यूट के बदले में दूसरा खिलाड़ी खेल सकता है तो फ्रैक्चर की स्थिति में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? फ्रैक्चर होने के बाद भी किसी खिलाड़ी का मैच में खेल पाना संभव नहीं है तो ऐसे में ये सवाल खड़ा होना लाजमी भी है.
क्या आईसीसी ने बदल दिया नियम?
इस पूरे मामले को लेकर रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि आईसीसी इसे लेकर नियमों में बदलाव कर सकती है. संभावना है कि टीमें गंभीर चोट लगने के बाद खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकेंगे. खबर की मानें तो इस पूरे मामले को लेकर पहले से ही बातचीत जारी है और आईसीसी की अगली बैठक में इस फैसले पर मुहर भी लग जाएगी. अब बात करें इस मैच में ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट की तो ऐसा नहीं हो पाएगा. अभी इस तरह के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी टीमों को इसके लिए आईसीसी की अगली बैठक का इंतजार करना होगा. ऐसे में जिस तरह वो पहली पारी में खेलने के लिए उतरे थे उसी तरह से दूसरी पारी में भी उतर सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…