Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट के कारण पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मैच के पहले दिन पंत को पैर में चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां स्कैन में पता चला की उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है. चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है. वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि पंत को मेटाटार्सल इंजरी हुई है. आखिर क्या होती है ये मेटाटार्सल इंजरी? कितनी खतरनाक है ये चोट? आइए आपको बताते हैं.
क्या होती है मेटाटार्सल इंजरी?
मेटाटार्सल इंजरी पैर के सामने की हड्डियों में चोट लगने को कहते हैं. ये चोट फ्रैक्चर या स्ट्रेस फ्रैक्चर होती हैं. आपके पैर के सामने की 5 लंबी हड्डियों को मेटाटार्सल कहते हैं. ये आपके टखने को पैर की हड्डियों से जोड़ती है, जिससे आपको चलने और उठने में मदद मिलती है. जब ऋषभ पंत को मैच के दौरान दाहिने पैर पर गेंद लगी थी तो उनको तुरंत जूता निकालकर मैदान पर लेटते हुए देखा गया था. इसके बाद पंत अपने दाहिने पैर के सहारे से खड़े भी नहीं हो पाए थे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- India tour of England 2026: वनडे-टी20 सीरीज का ऐलान, इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे रोहित-विराट?
Ricky Ponting says Rishabh Pant's injury "doesn't look good at all" after retiring hurt on day one at Old Trafford. pic.twitter.com/LRvGWKJblp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025