ऋषभ पंत का इंजरी पर नया अपडेट, वेस्टइंडीज सीरीज में वापसी पर निगाहें
Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड में लगी चोट के बाद हर किसी को ऋषभ पंत की वापसी का इंतजार है. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसके अनुसार वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी पर निगाहें जमाए हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर

Rishabh Pant Injury: टीम इंडिया के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के दौरे पर खेलते हुए मैनचेस्टर में इंजर्ड हो गए थे. उनके पैर पर गेंद लगी थी जिसके बाद उन्हें गोल्फ कार से मैदान के बाहर ले जाया गया था. स्कैन करने पर उनके पैर में फ्रैक्चर सामने आया था. इसके चलते वो दौरे के आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अब उनकी इंजरी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है और हो सकता है कि उन्होंने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज में वापसी की राह तलाश रहे हों.
भारत पहुंच चुके हैं ऋषभ पंत
ऋषभ पंत सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपनी फिटनेस का अपडेट साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके पैर पर लगी चोट को देखा जा सकता था. सामने आ रही क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पंत वापसी भारत लौट आए हैं और जल्द ही बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब करेंगे. उनका अगला टारगेट वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी करना होगा.
🚨An update on Rishabh Pant
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 8, 2025
He could be back in India colours as early as the home series against the West Indies in October this year pic.twitter.com/eT1lML5uhd
मुंबई में डॉक्टरों से कर रहे कन्सल्ट
रिपोर्ट में ये बात भी बताई गई है कि ऋषभ पंत बीते कुछ दिनों से मुंबई में मेडिकल एक्सपर्ट से साथ संपर्क में हैं. उनसे वो लगातार कन्सल्ट कर रहे हैं और एक बार फिर से मैदान पर वापसी की राह तलाश रहे हैं. इंग्लैंड से भारत पहुंचने के बाद, वो एक असेसमेंट टेस्ट से गुजरे ताकि उनके पैर की स्थिति को भांपा जा सके. डॉक्टरों ने उनकी जांच करने के बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब की टाइमलाइन दी है.
वेस्टइंडीज सीरीज में होगी वापसी?
इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया यूएई में एशिया कप 2025 की तैयारियां कर रही है. रेड बॉल में अब टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज होगा. 2 अक्टूबर से भारत को अपने ही घर में ये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पंत के लिए इस सीरीज में वापसी करना आसान नहीं होगा लेकिन वो इसमें वापसी जरूर करना चाहेंगे.