ऋषभ पंत दोबारा मैदान पर उतरेंगे या कोई दूसरा खिलाड़ी करेगा बैटिंग? जानें क्या है ICC का नियम
Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. पंत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पंत दोबारा मैदान पर लौटेंगे या टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में दूसरा बल्लेबाज मिलेगा?

IND vs ENG, Rishabh Pant Injury: मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. दरअसल, मैच के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की एक गेंद को पंत रिवर्स स्वीप करना चाहते थे, लेकिन शॉट मिस हुआ और गेंद सीधे जाकर उनके पैर पर लग गई.
जिसके बाद पंत दर्द से तड़पते हुए जमीन पर बैठ गए. फिजियो ने तुरंत मैदान पर पहुंचकर उन्हें चेक किया, लेकिन कुछ देर बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और पंत को रिटायर्ट हर्ट होकर अस्पताल जाना पड़ा. अब सवाल उठता है कि क्या पंत दोबारा बल्लेबाजी करने आएंगे या कोई और खिलाड़ी उनकी जगह बैटिंग करेगा? आइए जानते हैं क्या हैं ICC का नियम?
क्या पंत दोबारा मैदान पर लौटेंगे?
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत 37 रन बनाकर अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. बैटिंग के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई और खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी चोट का स्कैन हुआ, लेकिन रिपोर्ट अब तक नहीं आई है. अब पंत दोबारा मैदान पर उतरेंगे या नहीं, इसपर अभी कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता.
अगर सबकुछ ठीक रहा, तो पंत शायद फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरें, लेकिन अगर चोट गंभीर हुई, तो वो पूरे मैच से बाहर हो सकते हैं. बता दें कि, पंत रिटायर्ड हर्ट हुए हैं, यानी दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है. अगर वह रिटायर्ड आउट होते, तो फिर वापसी का ऑप्शन नहीं होता. ऐसे में सवाल खड़ा हो गया है कि अगर पंत नहीं लौटे तो क्या भारत को कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलेगा?
BCCI shared the latest on Rishabh Pant post the end of play on Day 1 in Manchester.#WTC27 | #ENGvIND | More on the injury ➡️ https://t.co/dShGqM31r2 pic.twitter.com/1smX1cbAZ1
— ICC (@ICC) July 24, 2025
क्या है कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम?
पंत की चोट ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर चर्चा छेड़ दी है. फैंस जानना चाहते हैं कि अगर पंत मैदान पर दोबारा नहीं लौटे, तो क्या टीम इंडिया को कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलेगा? ICC के नियमों के मुताबिक, कन्कशन सब्स्टीट्यूट तभी मिलता है जब खिलाड़ी के सिर में चोट लगी हो और वह खेलने में असमर्थ हो. इस स्थिति में टीम को चोटिल खिलाड़ी की जगह समान भूमिका निभाने वाला एक दूसरा खिलाड़ी मिलता है.
ऐसे में पंत के न लौटने पर उनकी जगह भारत ध्रुव जुरेल को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में शामिल कर सकता है, जो बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों कर सकते हैं. लेकिन पंत को पैर में चोट लगी है, न कि सिर में. इस स्थिति में पंत की जगह टीम को एक फील्डिंग सब्स्टीट्यूट तो मिल सकता है, लेकिन वह न बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी कर सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के सिर्फ 10 खिलाड़ी ही बल्लेबाजी कर सकेंगे.
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
पंत की चोट पर साई सुदर्शन ने दिया अपडेट
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद साईं सुदर्शन ने पंत की चोट पर बातचीत करते हुए कहा “गेंद लगने के बाद उनको काफी दर्द हो रहा था, जिसके बाद उनको स्कैन के लिए जाना पड़ा. हमें रात भर या शायद कल तक उनकी चोट पर जानकारी मिल जाएगी. निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी जरूर खलेगी, क्योंकि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. अगर वे मैच में दोबारा नहीं लौटे तो निश्चित रूप से इसके नतीजे जरूर होंगे.”
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योत दिया. इसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और 94 रन जोड़े, लेकिन दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने वापसी कर ली.
पहले राहुल 46 रन बनाकर आउट हुए, फिर जायसवाल भी 58 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं, साई सुदर्शन ने शानदार 61 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए. क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर टिके हुए हैं.