Rishabh Pant की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, इस सीरीज से कर सकते हैं मैदान पर वापसी
Rishabh Pant: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी. उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण वह मैदान से बाहर चल रहे हैं. वहीं, अब पंत की वापसी पर बड़ी अपडेट सामने आई है.

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले महीने इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे. पंत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान पैर पर चोट लगी थी, जिससे फ्रैक्चर हो गया था और तब से वह मैदान दूर चल रहे हैं. भारतीय फैंस उनके फिट होने और उनकी मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. पंत अपनी रिकवरी पर लगातार काम कर रहे हैं और वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज में वापसी करेंगे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत का वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलना तय नहीं है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में भी उनकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल साफ तस्वीर नहीं है. लेकिन अच्छी बात ये है कि पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह अगले तीन से चार सप्ताह बाद क्रिकेट खेल सकते हैं.
खबर है कि पंत नवंबर में घरेलू मैदान पर होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज में वापसी कर सकते हैं. 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में पंत मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कर रहे रिहैब
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे. मैनचेस्ट टेस्ट में वोक्स की तेज-तर्रार गेंद को रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले की जगह सीधे उनके पैर पर जाकर लगी. चोट के बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए बताया था कि डॉक्टर्स ने पंत को अगले 6 सप्ताह क्रिकेट मैदान से दूर करने की सलाह दी है.
वहीं, पंत 15 सितंबर को बेंगलुरु में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) पहुंचे, जहां उनकी मेडिकल जांच हुई और फिर उन्होंने औपचारिक तौर पर रिहैब प्रोग्राम शुरू किया. उस समय वो वॉकिंग बूट्स का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे फ्रैक्चर वाले हिस्से को सपोर्ट मिल रहा था और हड्डी का उपचार तेजी से हो रहा था. टीम मैनेजमेंट भी पंत की प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें फिट होने में चार से पांच हफ्ते लग सकते थे.