वेस्टइंडीज नहीं इस टीम के खिलाफ होगी Rishabh Pant की मैदान पर वापसी! फैंस का लंबा हुआ इंतजार
IND vs WI: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वापसी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. फिलहाल वो अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. ऐसे में कब हो पाएगी टीम इंडिया में उनकी वापसी आइए जानते हैं.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. फिलहाल वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैब पर काम कर रहे हैं. सामने आ रही जानकारी के अनुसार वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली होम टेस्ट सीरीज में वापसी नहीं कर पाएंगे. टीम इंडिया और पंत के फैंस को उनकी वापसी के लिए अभी इंतजार थोड़ा और करना होगा. इंग्लैंड के दौरे पर चौथे टेस्ट में उनके पैर पर चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि कब हो सकती पंत की टीम इंडिया में वापसी.
India will be without the flamboyant Rishabh Pant for the West Indies Tests starting October 2, after he suffered a fractured foot during the England tour in July
Read more: https://t.co/8ITVhvr2LT pic.twitter.com/51NmctP3kZ---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2025
इस टीम के खिलाफ हो सकती है वापसी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को अभी टीम इंडिया में वापसी के लिए इंतजार करना होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. टीम इंडिया को इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर के महीने में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें पंत वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. इस सीरीज में अभी लगभग 2 महीने का वक्त है और इतने समय में पंत शानदार तरीके से रिकवर हो सकते हैं.
इंग्लैंड के दौरे पर ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में थे. सबसे पहले तीसरे टेस्ट मैच में उनकी उंगली में चोट लगी थी. हालांकि उन्होंने कमाल का जज्बा दिखाया और इंजर्ड फिंगर के साथ दूसरी पारी में खेलने के लिए उतरे थे. इसके बाद अगले टेस्ट में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद सीधे उनके पैर पर जा लगी, जिससे फ्रैक्चर हो गया.
कब से है टीम इंडिया की वेस्टइंडीज सीरीज?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की साइकिल के लिए भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहम टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी. पहले टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के अनुसार बीसीसीआई इस सीरीज के लिए 24 सितंबर को बैठक, जिसमें टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा.