IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों की तरफ से कप्तानों का ऐलान किया जा चुका है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में अक्षर पटेल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसी के साथ आईपीएल 2025 में 5 टीमों ने नए कप्तानों का ऐलान किया है केवल सनराइजर्स हैदराबाद ही एक ऐसी टीम है जिसके पास विदेशी कप्तान है. बाकी सभी टीमों ने इस जिम्मेदारी के लिए भारतीय खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया है.
कौन है सबसे महंगा कप्तान?
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत इस बार सीजन के सबसे महंगे कप्तान बने हैं. उन्हें मेगा ऑक्शन में टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके बाद श्रेयस अय्यर हैं जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पैट कमिंस, रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन को भी टीमों ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और तीनों ही अपनी टीमों के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखिए….
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB और CSK के सामने खड़ी हुई नई चुनौती, इस मामले में SRH को मिल रहा फायदा