घायल होकर भी ऋषभ पंत ने की बैटिंग, अब ICC ने जज्बे को किया सलाम, दे दिया ये खास इनाम
ICC rankings: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया है. इसका फायदा उन्हें आईसीसी की तरफ से टेस्ट रैंकिंग में हुआ है. पढ़िए पूरी खबर

ICC Rankings: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उनके लिए ये सीरीज ऐतिहासिक रही और उनके दमदार खेल के लिए पूरे क्रिकेट जगत ने उनकी सराहना भी की. इस सीरीज में वो लगातार चोटिल रहे लेकिन इसके बाद भी उनकी बल्ले से रनों की बारिश नहीं रुकी. इंग्लिश गेंदबाजों की उन्होंने जमकर धुनाई की. अब आईसीसी की तरफ से भी उनके जज्बे को सलाम किया गया है. इसके तहत उन्हें टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो भारत के सबसे टॉप रैंकिंग के बल्लेबाज बन गए हैं.
Rishabh Pant in Test whites = pure entertainment 😍
Seekhne nahi, sikhane aaye hain… aur iss baar full syllabus ke saath! 💥#ENGvIND | 1st Test starts FRI, JUN 20, 2:30 PM Streaming on JioHotstar pic.twitter.com/fwl9CrbsN1---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) June 17, 2025
पंत को हुआ आईसीसी रैंकिंग में फायदा
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत को फायदा हुआ है. मैनचेस्टर टेस्ट में वो बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और उनके पैर में फ्रैक्चर सामने आया था. इसके बाद भी उन्होंने टीम को जरूरत पड़ने पर वो बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने दर्द से जूझते हुए अर्धशतक जड़ा. पंत पहले टेस्ट रैंकिंग में 8वें पायदान पर थे और अब 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
टॉप 10 में 3 भारतीय का दबदबा
ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में बने हुए हैं. पंत 7वें नंबर पर हैं तो वहीं यशस्वी जायसवाल को मैनचेस्टर में अर्धशतक जड़ने के बाद भी 3 पायदान का नुकसान हुआ है और वो 8वें पायदान पर खिसक गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 9वें नंबर पर बरकरार हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज
जो रूट (इंग्लैंड) – 904 रेटिंग
केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड) – 867 रेटिंग
हैरी ब्रुक (इंग्लैंड) – 834 रेटिंग
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 816 रेटिंग
टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका) – 790 रेटिंग
कामिंडु मेंडिस (श्रीलंका) – 781 रेटिंग
ऋषभ पंत (भारत) – 776 रेटिंग
यशस्वी जायसवाल (भारत) – 769 रेटिंग
शुभमन गिल (भारत) – 754 रेटिंग
बेन डकेट (इंग्लैंड) – 743 रेटिंग