Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने खत्म किया धोनी का बर्चस्व, इंग्लैंड में शतक ठोक बना दिए 5 बड़े रिकॉर्ड
Rishabh Pant Century: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. इंग्लैंड की धरती पर यह पंत का तीसरा और उनके करियर का सातवां शतक रहा. इस जोरदार शतक के साथ पंत ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

Rishabh Pant Century: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले दिन यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो दूसरे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जोरदार शतक ठोक डाला है.
इंग्लैंड की सरजमीं पर बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए पंत ने पहली पारी में 178 गेंदों 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने 146 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही पंत भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं और 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
1. टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही 27 वर्षीय ऋषभ पंत ने पूर्व भारतीय दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब पंत टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजा बन गए हैं. धोनी ने अपने करियर में खेले 90 टेस्ट मैचों में 6 शतक जड़े थे. वहीं, पंत ने अपने 44वें टेस्ट में सातवां शतक ठोककर धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
27 YEAR OLD RISHABH PANT HAS MOST TEST HUNDREDS FOR INDIA AS A WICKETKEEPER BATTER. 🇮🇳
– The Era of Spidey! 🙇♂️ pic.twitter.com/ePhzIxpsQc---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
2. विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
इस शतक के साथ ही पंत विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने 7 टेस्ट शतक में पांच विदेशी धरती पर जड़े हैं. पंत ने लंदन, सिडनी, कैपटाउन, बर्मिंघम में शतक लगाने के बाद अब लीड्स में भी सेंचुरी ठोककर ये मुकाम हासिल किया है.
– Hundred in London.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2025
– Hundred in Sydney.
– Hundred in Ahmedabad.
– Hundred in Cape Town.
– Hundred in Birmingham.
– Hundred in Chennai.
– Hundred in Leeds.
RISHABH PANT HAS 5 TEST CENTURIES AWAY FROM HOME OUT OF 7. 🥶🇮🇳 pic.twitter.com/rzBa7YNbMB
3. एक ही देश में 3 शतक ठोकने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत एक ही देश में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में खुद को शामिल कर लिया है. पंत ने इंग्लैंड की धरती पर तीन शतक जड़े हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के लेस एम्स ने वेस्टइंडीज में और जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने भारत में 3-3 शतक जामए थे.
GREATEST WKB INDIA EVER HAD IN TEST CRICKET?
— Cricket.com (@weRcricket) June 21, 2025
Keeper Batters to have three centuries in an overseas country in Tests ⏬
🔹Les Ames (ENG) in West Indies
🔹Andy Flower (ZIM) in India
🔸Rishabh Pant (IND) in England pic.twitter.com/tMgxwfCEoc
4. सबसे तेज 30000 टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज
इस धमाकेदार पारी के साथ ऋषभ पंत अब टेस्ट में सबसे तेज 30000 रन बनाने वाले एशियाई विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 76 पारियों में किया है. पंत से पहले दुनिया में केवल एडम गिलक्रिस्ट ने 63 पारियों में ये कमाल किया था.
Rishabh Pant becomes fastest Asian wicket-keeper to complete 3️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Test Runs in 7️⃣6️⃣ Innings 🇮🇳⚪🏏#INDvsENG #TeamIndia #RishabhPant #CricketTwitter pic.twitter.com/qrtImWvHP1
— InsideSport (@InsideSportIND) June 20, 2025
5. टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत कुल 6 छक्के जड़े. इसी के साथ पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने धोनी को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 78 छक्के लगाए थे. पंत के सिर्फ वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने क्रमश: 90 और 88 छक्के लगाए हैं.
🚨 PANT CREATED HISTORY 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 21, 2025
– Rishabh Pant now has 3rd Most Sixes in Test Cricket for India. 🤯 pic.twitter.com/7Wj6j0NSKI
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: कभी कहा था स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड, अब ऋषभ पंत के फैन हुए गावस्कर, तारीफ में कहे ये 3 शब्द