IPL 2025, Rishabh Pant: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम की कप्तानी सौंपी. लेकिन पंत इस सीजन बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी बुरी तरह से फेल रहे. उनकी कप्तानी में लखनऊ की टीम इस सीजन 12 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं और प्लेऑफ की रेस लगभग बाहर हो चुकी है.
वहीं, कप्तान ऋषभ पंत अब तक 12 मैचों में सिर्फ 135 रन बनाए हैं. खराब प्रदर्शन के कारण पंत का करियर अब सवालों के घेरे में आ गया है. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, “सफलताएं आपको कुछ सीखा सकती हैं, लेकिन असफलता भी आपको बहुत कुछ सिखाती है. पंत को भी अपने इस बुरे दौर से सीखना होगा और आगे कड़ी मेहनत करनी होगी”. उन्होंने आगे कहा, ” भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के लिए पंत को इस सीजन रन बनाना बहुत जरूरी था, लेकिन वो इसे भुना नहीं पाए”. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IPL में बना नया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार 3 विदेशी खिलाड़ियों ने किया ये कारनामा