Rishabh Pant की वापसी पर सामने आया बड़ा अपडेट, इस घरेलू टूर्नामेंट में कर सकते हैं मैदान पर वापसी
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. वो फिलहाल इंजरी को लेकर क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और सामने आ रही जानकारी के अनुसार घरेलू टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों अपनी इंजरी पर काम कर रहे हैं. इंग्लैंड के दौरे पर उनके पैर में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही वो क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं. बीते कुछ दिनों से उन्होंने तेजी से अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी नो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि वो कब फिर से मैदान पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके तहत वो टीम इंडिया से पहले एक घरेलू टूर्नामेंट में वापसी कर सकते हैं.
Rishabh Pant is fit & started batting practice. 🔥 pic.twitter.com/dsIVZ7UYvn
---Advertisement---— ꫝ¹⁷ (@twitfrenzy_) October 4, 2025
रणजी ट्रॉफी से हो सकती है ऋषभ पंत की वापसी
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. 15 अक्टूबर से रणजी के नए सत्र की शुरुआत होने जा रही है. डीडीसीए के टॉप अधिकारी ने टाइम्स के बताया है कि पंत ने कहा है कि वो दिल्ली के लिए रणजी मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम की तरफ से अगर उनको हरी झंडी मिल जाती है और वो पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वो रणजी मैच खेलने के लिए तैयार हैं.
मेडिकल टीम नहीं लेना चाहती रिस्क
ऋषभ पंत टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं और हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने बल्ले से धुंआधार प्रदर्शन किया था. बीसीसीआई के टॉप अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, अभी तक 10 अक्टूबर तक वो अपना टेस्ट क्लियर कर लेंगे. उनके लिए ये एक बहुत लंबा रिकवरी टाइम रहा है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ किसी भी तक का रिस्क नहीं लेना चाहती है. जानकारी के लिए बता दें कि पंत ने वापसी के लिए अभी तक कोई निश्चित तारीख नहीं दी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दिख सकते हैं पंत
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के साथ अपने ही घर में सीरीज खेलनी है. 14 नवंबर से दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें पंत टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिख सकते हैं. रणजी के मैचों में अगर अपने आप को पूरी तरह से पिट पाते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय हो जाएगी.