---Advertisement---

क्रिकेट

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड को जीतने से चूके ऋषभ पंत, इस ओलंपिक चैम्पियन खिलाड़ी ने दी मात

Laureus World Sports Awards: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2025 में 'कमबैक ऑफ द ईयर' खिताब जीतने से चूक गए. यह पुरस्कार ब्राजील की ओलंपिक चैम्पियन जिम्नास्ट रेबीका अंद्रादे ने जीता.

Rishabh Pant

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2025 में ‘कमबैक ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में नामांकित किया गया था, लेकिन वह यह सम्मान जीतने में नाकाम रहे. यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड ब्राजील की जानी-मानी जिम्नास्ट रेबेका एंड्राडे के नाम रहा, जिन्होंने चोटों से उबरने के बाद ओलंपिक में चार पदक जीतकर सबको चौंका दिया.

अवॉर्ड से चूके ऋषभ पंत

ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद करीब 16 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने IPL 2024 में शानदार वापसी की और T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की विजेता टीम का हिस्सा रहे. पंत की वापसी को खेल जगत में प्रेरणादायक माना गया, लेकिन लॉरियस कमेटी ने एंड्राडे की वापसी को ज्यादा दमदार माना.

---Advertisement---

रेबीका अंद्राडे की वापसी की कहानी ने किया भावुक

ब्राजील की स्टार जिम्नास्ट रेबीका अंद्राडे की वापसी की कहानी ने दुनियाभर के खेलप्रेमियों को भावुक कर दिया. तीन गंभीर चोटों से जूझने के बाद उन्होंने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए फ्लोर एक्सरसाइज में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के दौरान जब ओलंपिक महान सिमोन बाइल्स ने पोडियम पर उनके सम्मान में सिर झुकाया, तो वह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया.

लॉरियस अवॉर्ड जीतने के बाद अंद्राडे ने कहा, “यह खूबसूरत लॉरियस अवॉर्ड मेरे संघर्ष, मेहनत और दर्द से भरे सफर का प्रतीक है. एक बार फिर ओलंपिक पोडियम के शीर्ष पर खड़ा होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी और सबसे खास यादों में से एक है.”

---Advertisement---

लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड खिलाड़ियों की लिस्ट

नामदेशखेल
रेबेका एंड्राडेब्राज़ीलजिम्नास्टिक
केलेब ड्रेसलअमेरिकास्विमिंग
लारा गट-बेरामीस्विट्ज़रलैंडअल्पाइन स्कीइंग
मार्क मार्केज़स्पेनमोटर साइक्लिंग
ऋषभ पंतभारतक्रिकेट
आरियार्ने टिटमसऑस्ट्रेलियास्विमिंग

हादसे से लेकर मैदान तक

दिसंबर 2022 में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में पंत की जान बाल-बाल बची थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “उस वक्त मुझे लगा कि अब जिंदगी खत्म हो चुकी है.” गाड़ी में आग लगने से पहले उन्हें बहादुर लोगों ने बाहर निकाला. इस हादसे के बाद उन्होंने लंबा रिहैब किया और 629 दिनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने वापसी के बाद बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा और एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की.

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 के सभी विजेताओं की सूची

श्रेणीविजेता
स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयरमोंडो डुप्लांटिस
स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयरसिमोन बाइल्स
टीम ऑफ द ईयररियल मैड्रिड
ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयरलेमाइन यामल
कमबैक ऑफ द ईयररेबेका एंड्रेड
स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर (डिसेबिलिटी)जियांग युयान
एक्शन स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयरटॉम पिडकॉक
स्पोर्ट फॉर गुड अवॉर्डकिक4लाइफ
स्पोर्टिंग आइकन अवॉर्डराफेल नडाल
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डकेली स्लेटर

क्या है लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड?

लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड (Laureus World Sports Awards) खेल जगत का एक अंतरराष्ट्रीय और बेहद प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे “खेलों का ऑस्कर” भी कहा जाता है. इसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी. यह एक वार्षिक अवॉर्ड है, जिसे Laureus Sport for Good Foundation द्वारा आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य दुनियाभर के खिलाड़ियों और खेल उपलब्धियों को सम्मानित करना होता है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: खिलाड़ी है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने लगाया रनों का अंबार, हैरान कर देंगे आंकड़े

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rajasthan Royals
क्रिकेट

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के बाद RR के लिए बुरी खबर, ये मैच विनर हो सकता है टूर्नामेंट से बाहर

वैभव सूर्यवंशी के शानदार शतक के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं.

View All Shorts