ICC Rankings: दूसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को आईसीसी से मिला बड़ा इनाम, रैंकिंग में हुआ बड़ा उलटफेर
ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत को बिना खेले ही एक पायदान का फायदा हुआ है. इसी के साथ रैंकिंग में कई बड़े बदलाव हुए हैं और अब वो किस पायदान पर पहुंच गए हैं आइए आपको भी बताते हैं.

ICC Rankings: क्रिकेट में आईसीसी की तरफ से खिलाड़ियों के प्रदर्शन को आधार बनाते हुए रैंकिंग दी जाती है. हर मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बाद अंक दिए जाते हैं जिसके हिसाब से उनकी रेटिंग बनती है और रैंकिंग तय की जाती है. ताजा आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में 2 भारतीय बल्लेबाजों को जगह मिली है. दोनों ही बल्लेबाजों ने बीते सालों में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार अंदाज में रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजी की रैंकिंग में चौथे पायदान पर हैं तो वहीं पंत को फिर से एक स्थान का फायदा हुआ है और वो छठे पायदान पर पहुंच चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार शतक जड़े थे.
RISHABH PANT MOVES TO NUMBER 6 IN ICC TEST BATTERS RANKING 🇮🇳 📢 pic.twitter.com/u4yU4tSYmk
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
बिना कोई मैच खेले ही हुआ फायदा
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी की तरफ से रैंकिंग जारी की गई थी. उस समय ऋषभ पंत को एक पायदान का फायदा हुआ था और अब दूसरे मैच से पहले एक बार फिर से उन्हें एक पायदान का फायदा हुआ है. पंत अब छठे पायदान पर पहुंच चुके हैं. टेम्बा बवुमा को हुए नुकसान का फायदा ऋषभ पंत को मिला है. उनकी रेटिंग पहले की तरह 801 ही है. जायसवाल 851 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हैं.
Rishabh pant score #rishabhpant #india pic.twitter.com/iODRqwhd50
---Advertisement---— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) July 1, 2025
इंग्लैंड़ के खिलाफ दोनों पारियों में शतक
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. ऋषभ पंत ने इस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. इसी के साथ वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर भी हैं. इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टॉप 10 में कोई पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं
ताजा आईसीसी की रैंकिंग में कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है. इससे पहले साउद शकील 10वें पायदान थे लेकिन रैंकिंग में हुए फेरबदल ने उनको इससे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला. वो 3 पायदान की छलांग के साथ अब 10वें पायदान पर पहुंच चुके हैं. जो रूट अभी भी 889 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर काबिज है. इसके बाद हैरी ब्रूक दूसरे पायदान पर हैं.