---Advertisement---

क्रिकेट

IPL ऑक्शन के वक्त क्यों नर्वस थे ऋषभ पंत? 10 साल में इतनी ट्रॉफी जीतेगी LSG, मालिक गोयनका का ‘ऐलान’

IPL 2025 सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान बनाया है. पंत को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में LSG ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत ने खुलासा किया कि वह ऑक्शन के दिन काफी नर्वस थे.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

Rishabh Pant LSG Captain for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपना नया कप्तान बनाया है. सोमवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की. वहां कप्तान ऋषभ पंत और टीम ऑनर संजीव गोयनका के साथ टीम के मेंटॉर और पूर भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी मौजूद थे.

ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. इसको लेकर ऋषभ पंत ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पंत ने बताया कि वह ऑक्शन के दिन काफी नर्वस थे और जब नीलामी में उनकी बोली 15 करोड़ तक पहुंची, तो क्यों उन्होंने इसे देखना बंद कर दिया था?

---Advertisement---

ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे पंत

लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत ने एक मीडिया बातचीत के दौरान बताया कि आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के दौरान वे साथी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. पंत ने कहा, “जब आईपीएल की नीलामी चल रही थी, तब हम प्रैक्टिस से लौट रहे थे. दूसरे टेस्ट से पहले रोहित भाई भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. सभी बहुत उत्साहित थे और हर किसी की नजरें ऑक्शन पर थीं.”

रोहित शर्मा के साथ देखा ऑक्शन

पंत ने आगे कहा, “सभी खिलाड़ी अपने फोन में नीलामी देखने लगे क्योंकि इंटरनेट फोन में ही था और वाई-फाई उपलब्ध नहीं था. जब होटल पहुंचे, तो टीवी पर प्रसारण सही से नहीं आ रहा था. कहीं पर डिले हो रहा था, तो कहीं प्रसारण रुक-रुक कर आ रहा था.” इसके बाद पंत ने रोहित शर्मा के साथ ऑक्शन देखने का प्लान बनाया. उन्होंने कहा, “फिर मैं रोहित भाई के कमरे में पहुंचा. उन्होंने कहा, ‘चल यार, साथ मिलकर देखते हैं’ और फिर हमने वहीं पर मिलकर ऑक्शन का मजा लिया.”

इस कारण लाइव देखना बंद कर दिया

पंत ने बताया कि, “नीलामी का रोमांच जारी था, लेकिन मैं नर्वस था. जब बोली 14-15 करोड़ रुपये तक पहुंची, तो मैंने देखना बंद कर दिया क्योंकि टेंशन बढ़ने लगी थी. आखिरकार जब नतीजा सामने आया, तो मैंने राहत और खुशी महसूस की. टैग मिलना भी एक खास अहसास है.”

पंत को इस बात की थी टेंशन

LSG कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि जब पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो उन्होंने राहत की सांस ली. उन्हें इस बात की टेंशन थी कि कहीं पंजाब फ्रेंचाइजी उन्हें न खरीद ले. उन्होंने कहा, “मेरी सबसे बड़ी चिंता पंजाब थी. उनका बजट इतना बड़ा था कि उनके सामने कुछ करना मुश्किल था. उनके पास 112 करोड़ रुपये थे, जबकि दूसरे नंबर की टीम के पास सिर्फ 82 करोड़ रुपये. जब श्रेयस अय्यर पंजाब गए, तब मुझे थोड़ी राहत मिली कि अब मैं लखनऊ जा सकता हूं.”

संजीव गोयनका ने की बड़ी भविष्यवाणी

वहीं, LSG के ऑनर संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लेकर कहा, “मैं पूरी तरह से स्पष्ट था कि मुझे किसी भी कीमत पर ऋषभ पंत को एलएसजी टीम में शामिल करना है. लोग जो भी कहना चाहें, कह सकते हैं, लेकिन मुझे पता था कि पंत के लिए जितनी बोली मैं लगाऊंगा, उतनी कोई और नहीं लगाएगा.” उन्होंने आगे पंत की तारीफ करते हुए कहा, “ऋषभ पंत भविष्य में आईपीएल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बनने जा रहे हैं.”

गोयनका ने कहा, “अभी लोग बोलते हैं मुंबई और चेन्नई सबसे सफल टीम और धोनी और रोहित सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. मेरी बात लिख लिजिए, 10 साल बाद लोग कहेंगे ‘एमएस धोनी, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ आईपीएल कप्तान हैं.”

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया नहीं पहनेगी पाकिस्तान नाम की जर्सी, BCCI के फैसले ने उड़ाए PCB के होश

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025: पाकिस्तान में शुरू होंगे रोमांचक मुकाबले

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर मैच पाकिस्तान में 9 अप्रैल से शुरू होंगे, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. शेड्यूल के अनुसार, पाकिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और थाईलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे.

View All Shorts