लीड्स में खेली गई Rishabh Pant की पारी क्यों है खास? इस बार नहीं दोहराई पुरानी गलती
IND vs ENG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड में खेली गई शतकीय पारी बेहद ही खास रही. उन्होंने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. उनकी इस ऐतिहासिक पारी में कई खासियत और बदलाव नजर आए. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले लीड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पांचवें दिन मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है और कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी कह पाना मुश्किल नजर आ रहा है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार रही है और अब तक 4 बल्लेबाज शतक बना चुके हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ इतिहास रच दिया. पहली पारी में तो वो अपने चिरपरिचित अंदाज में खेले लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की. 140 गेंदों में खेली 118 रनों की उनकी पारी में कई ऐसे पड़ाव थे जिनमें फंसकर वो पहले कई बार अपना विकेट गंवा चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने वो गलतियां नहीं दोहराई. इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले वो इकलौते भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि पंत ने अपनी इस पारी को कैसे खास बनाया.
Rishabh Pant is fast closing in on India's Test sixes record 💥 pic.twitter.com/jP1TMPkAJ6
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 24, 2025
पंत ने बदला अपने खेलने का अंदाज
लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत अपने अंदाज से जुदा होकर खेलते हुए नजर आए. उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत में कुछ शॉट्स खेलने की कोशिश की थी लेकिन उसमें वो सफल होते नजर नहीं आए. दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल ने भी उनको इस दौरान मदद की और खेलने के तरीके में बदलाव करने की सलाह दी. इसके बाद पंत ने अपनी पारी को संभले हुए अंदाज में आगे बढ़ाया. पंत ने पहले 31 रनों के लिए 65 गेंदों का सामना किया था. इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 83 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने शोएब बशीर को आड़े हाथों लेते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया और 99 गेंदों में 82 के स्कोर पर पहुंच गए. पंत टेस्ट क्रिकेट में 7 बार 90 और 100 रन के स्कोर के बीच में आउट हो चुके हैं. इस बार ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने धैर्य बनाए रखा और इसके लिए उन्होंने 26 गेंदों का इंतजार किया. इंतजार का फल मीठा होता है और पंत के साथ भी वही हुआ उन्होंने 130 गेंदों में अपना ऐतिहासिक शतक पूरा किया.
– 2 innings.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2025
– 2 centuries.
– 2 celebrations.
ONE AND ONLY RISHABH PANT. 🇮🇳 pic.twitter.com/jEaCeS65Tg
दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत का बल्ला इंग्लैंड में जमकर गरजता हुआ नजर आता है. पिछली 5 टेस्ट पारियों में उन्होंने 50 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है. इसी के साथ वो एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले क्रिकेट इतिहास के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले एंडी फ्लावर ने साल 2001 में ये कारनामा किया था. पहली पारी में उन्होंने 178 गेंदों का सामना करते हुए 134 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर ही टीम ने 471 रन बनाए थे.
Only Two WKs to score Hundreds in both Test innings in History:
— Tanuj (@ImTanujSingh) June 24, 2025
– Andy Flower Vs SA in 2001.
– Rishabh Pant Vs ENG in 2025*.
Pant is the Only Asian WK to do this. 🫡 pic.twitter.com/oAfT5Hcjrm
इंग्लैंड में कैसा है पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत के लिए ये तीसरा इंग्लैंड का दौरा है और इस बार वो टीम के उपकप्तान के रूप में गए हैं. पंत को इंग्लैंड की पिच खास पिच रास आती हैं. उन्होंने अब तक इंग्लैंड में खेले 10 मैचों की 19 पारियों में 808 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.52 का रहा है और साथ ही वो 4 शतक भी जड़ चुके हैं. पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 42.11 का है और बीते लंबे समय से वो टीम इंडिया के लिए वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आगे होने वाले मुकाबलों में भी पंत का बल्ला इसी तरह से चलता रहता है तो टीम इंडिया के लिए सीरीज में जीत हासिल करना आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़िए- कैसे 1 साल के अंदर KL Rahul बन गए टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज? जानें क्या है कारण