एशिया कप 2025 से बाहर हुए ऋषभ पंत, इस टेस्ट सीरीज में भी नहीं आएंगे नजर, इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
Rishabh Pant Injury: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में चोटिल हुए पंत 6 हफ्ते के लिए टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. पंत एशिया कप 2025 के साथ-साथ एक घरेलू टेस्ट सीरीज में भी मिस कर सकते हैं.

Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हुए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. पंत को मैच के पहले दिन तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद उनके पैर के अंगूठे पर लगी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
बाद में पता चला कि उनके पैर का अंगूठा फ्रैक्टर हो गया है और उन्हें ठीक होने में 6 हफ्ते का समय लगेगा. वहीं, अब खबर आ रही है कि ऋषभ पंत 9 सितंबर से यूएई में होने वाली एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं, पंत एक घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
ऋषभ पंत एशिया कप और इस टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ पंत को सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन उन्हें पूरी तरह फिट होने में 6 हफ्ते का समय लगेगा. यानी पंत 6 हफ्ते बाद ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. वहीं, 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में पंत से चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं.
इसके अलावा, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया यह सीरीज 2 अक्टूबर से अपने घर में खेलेगी. भारत के लिए पंत की गैरमौजूदगी एक बड़ा झटका है, खासकर ऐसे समय में जब वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे. बता दें कि, मैनचेस्टर में चोट के बावजूद पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और 51 रनों की पारी खेली थी.
Breaking News :
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) August 7, 2025
❗️ Rishabh Pant Will Miss Asia Cup 2025, Due To His Injury. He Is Out Of Action For Close To 2 Months ❗️ pic.twitter.com/Mdpxipc8M7
🚨RISHABH PANT TO MISS ASIA CUP & WEST INDIES HOME TESTS 🚨
— Cricket.com (@weRcricket) August 7, 2025
“Wicketkeeper-batter Rishabh Pant won’t require surgery after a toe fracture during the fourth Test in Manchester. However, Pant has been ruled out of action for at least six weeks. He will miss the Asia Cup and… pic.twitter.com/knXqHC7DO1
इंग्लैंड सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैचों में 7 पारियों में 68.42 की औसत से 479 रन बनाए, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. पंत इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर रहे. वहीं, पंत ने इस सीरीज के दौरान कुल 17 छक्के लगाए, जो सीरीज में किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के थे.
आपको बता दें कि, एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद भारत का मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. वहीं, टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 18 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी.