भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन की शादी मसूरी में आज है. जहां पर कई क्रिकेट के दिग्गज साथ नजर आने वाले हैं. शादी से एक दिन पहले हुए समारोह की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऋषभ पंत की बहन की शादी में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना डांस करते हुए नजर आ रहे थे. शादी के दिन सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर एक साथ दिख रहे हैं.
MS Dhoni, Gautam Gambhir & Rishabh Pant together at Pant’s sister’s wedding! 🎉📸❤️ (via Pallav Paliwal, Insta)
PICTURE OF THE DAY! 🌟🔥#MSDhoni #GautamGambhir #RishabhPant #CricketIcons #PictureOfTheD pic.twitter.com/1kO4V37ov4---Advertisement---— ANOOP SAMRAJ (@CricSamraj) March 12, 2025
ऋषभ पंत की बहन की शादी में साथ दिखे धोनी-गंभीर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी मसूरी में हो रही है. जहां पर क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है. साक्षी के होने वाले पति का नाम अंकित चौधरी हैं, जो कि पेशे से बिजनेसमैन हैं. दोनों ने 9 साल की डेटिंग लाइफ के बाद पिछले साल जनवरी में सगाई की थी.
पंत के साथ खेले कई भारतीय स्टार खिलाड़ी साक्षी की शादी में शिरकत करने के लिए मसूरी में पहुंच चुके हैं. इस लिस्ट में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का नाम भी शामिल है. सोशल मीडिया पर इन दोनों दिग्गजों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं बताए जाते हैं, ऐसे में दोनों की साथ में तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के इस फैसले से बदल जाएगी कई खिलाड़ियों की किस्मत, टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव
जल्द मैदान पर नजर आने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी
गौतम गंभीर ने बतौर हेड कोच हाल में ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता है. हालांकि इसके बाद आईपीएल 2025 का आयोजन होना है, जिसके कारण गंभीर अगले 3 महीने आराम करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर इस दौरान इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा कर सकते हैं. अब बात महेंद्र सिंह धोनी की करें तो वो लंबे समय के बाद दोबारा मैदान पर नजर आने वाले हैं. धोनी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. सीएसके अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy जीतने के बाद हार्दिक पांड्या का अगला टारगेट क्या? स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब
Updated By