भले ही IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायटंस के लिए अब तक सीज़न मिला जुला रहा हो, लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बन चुके क्रिकेटर ऋषभ पंत, सीज़न में अपना चिर-परिचित आक्रामक अंदाज़ इक्का-दुक्का मौकों पर ही दिखा पाए हैं. चेन्नई के खिलाफ सोमवार को पंत ने 63 रनों की पारी में इसका ट्रेलर दिखाया, लेकिन 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर भी वो LSG को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ की इसी हार के बाद अब ऋषभ पंत पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने बड़ा दावा किया है.

वसीम जाफर ने बताई बड़ी कमी
दरअसल चेन्नई के खिलाफ ऋषभ पंत ने शानदार कप्तानी पारी खेली. टीम के शुरुआती विकेट गिरने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला और एलएसजी को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. अपनी पारी में उन्होंने 2 शानदार छक्के भी लगाए लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी में एक कमी रह गई, जो थी स्ट्राइक रोटेशन. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने कहा है कि पंत को रन बनाने के लिए सिर्फ बड़े शॉट्स पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि कोहली की तरह सिंगल-डबल निकालने की कला भी सीखनी होगी.
Jaffer: Pant 'needs to get better at rotating strike' 🗣️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 15, 2025
🔗 https://t.co/tuA73tjiUu pic.twitter.com/FfjjMqAUwr
स्ट्राइक रोटेशन पर फंसते हैं पंत
वसीम जाफर का मानना है कि ऋषभ पंत स्ट्राइक रोटेशन की ज़रूरत का सही आंकलन नहीं कर पाते. उन्होंने कहा, ‘कई बार पंत फंस जाते हैं और फिर मजबूरी में बड़ा शॉट खेलते हैं. उन्हें रन बनाने के लिए कोहली की तरह स्ट्राइक रोटेट करना आना चाहिए. वो सीधा खेलने की कोशिश कम करते हैं. चेन्नई के खिलाफ भी उन्होंने सिर्फ एक सीधा छक्का मारा.’
स्ट्राइक बदलेंगे तो नहीं आएगा दबाव
जाफर का मानना है कि लगातार स्ट्राइक बदलने से बल्लेबाज़ पर दबाव नहीं आता, जिसे अलग ऋषभ पंत अपने खेल में लागू कर पाए तो अपनी बल्लेबाज़ी को और भी बेहतर तरीके से अंजाम दे सकते हैं. बात करें चेन्नई के खिलाफ मैच की तो पंत अपनी पारी की शुरुआत में आक्रामक दिखे थे, उन्होंने 16 गेंदों पर 27 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद वह रफ्तार नहीं पकड़ पाए और 49 गेंदों पर 63 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.

ये भी पढ़ें:- SRH के खिलाफ MI बदल सकती है रोहित शर्मा की बैटिंग पोज़ीशन, कप्तान हार्दिक उठाएंगे जोखिम?