Rising Stars 2025: हो गया तय, सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टीम इंडिया की टक्कर, जानें कब होगा मुकाबला?
Rising Stars Asia Cup 2025: इंडिया ए की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी. हर किसी को इंतजार था कि किस टीम से इंडिया का सामना होने वाला है. इस बात से भी पर्दा अब हट चुका है. जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए सेमीफाइनल में किस टीम से भिड़ेगी और कब खेला जाएगा ये मुकाबला आइए जानते हैं.
Rising Stars 2025: राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इंडिया ए का सेमीफाइनल मुकाबला 21 नवंबर को बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. इंडिया ए की टीम ग्रुप बी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है तो वहीं बांग्लादेश ने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.
ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी नेट-रेट बेहतर होने की वजह से टीम ग्रुप में टॉप पर रही.
श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
टीम इंडिया ने तो ओमान को हराते ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था लेकिन ग्रुप ए से नॉकआउट के लिए टीमें तय नहीं हुई थी. इसके लिए हर किसी को बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के मुकाबले का इंतजार था. इस मैच में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 रनों से जीत दर्ज की.
इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 153 रन ही बना पाई और हार का सामना किया.
पाकिस्तान-श्रीलंका का होगा मुकाबला
पहले सेमीफाइनल के बाद दूसरा सेमीफाइनल भी 21 नवंबर को ही खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा. पाकिस्तान ने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हैं सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मुकाबले जीते थे. दूसरी तरफ श्रीलंका ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंची है. टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी अफगानिस्तान इस बार सेमीफाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई.