एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से राइजिंग स्टार्स एशिया कप का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है. टीम इंडिया में इस टूर्नामेंट के लिए इस बार वैभव सूर्यवंशी को भी मौका दिया है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ऐसे में एक बार फिर से ये तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. भारत के उभरते हुए युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी पर हर किसी की नजरें होंगी. 15 साल की उम्र में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के बाद अब वो राइजिंग स्टार्स एशिया कप में खेलने उतरेंगे. इंडिया ए टीम की कमान इस टूर्नामेंट के लिए जितेश शर्मा के हाथों में होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच का हाई वोल्टेज मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाएगा.
यहां देखें टीम इंडिया ए का पूरा स्क्वाड
प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान) (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…