Riyan Parag: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच नामीबिया की टीम ने भारत की इस टीम से 5 मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए अब टीम का भी ऐलान हो चुका है. जहां पर उभरते हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रियान पराग को टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही ये सीरीज भी नामीबिया में खेली जाएगी.
ASSAM vs NAMIBIA 📢
– Assam will be playing 5 matches against Namibia from June 21st.
Namibia board has been excellent with getting state teams from India to play series in the last few years. pic.twitter.com/lrCw5fqWf7---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2025
रियान पराग बने टीम के कप्तान
नामीबिया के खिलाफ होने वाली ये 5 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जून को एफएनबी नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस दौरान असम टीम से इनका सामना होगा. जहां पर असम टीम की कप्तानी रियान पराग करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले भी पराग असम की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल 2025 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी रियान पराग ने की थी.
वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 जून को खेला जाने वाला है. ये पहला मौका नहीं है, जब नामीबिया की टीम किसी रणजी टीम से सीरीज खेल रही है. इससे पहले पंजाब और कर्नाटक की टीम से भी नामीबिया का सामना हो चुका है. अनुभवी बल्लेबाज गेरार्ड इरास्मस इस दौरान नामीबिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में जेजे स्मिट और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: ना गिल, ना जायसवाल….इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी जिता सकता है सीरीज, गांगुली ने बताया नाम
5 मैच की वनडे सीरीज के लिए असम की टीम
रियान पराग (कप्तान), डेनिश दास, प्रद्युन सैकिया, राहुल हजारिका, ऋषव दास, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, आकाश सेनगुप्ता, अम्लानज्योति दास, कुणाल सरमा, मृण्मय दत्ता, परवेज मुसरफ, स्वरूपं पुरकायस्थ, अभिषेक ठाकुरी (विकेटकीपर), अनुराग तालुकदार (विकेटकीपर), रूहीनंदन पेगु, सुमित घाडीगांवकर, अविनोव चौधरी, भार्गव दत्ता, दर्शन राजबोंगशी, दीपज्योति सैकिया, मुख्तार हुसैन, राहुल सिंह, सिद्धार्थ सरमा.
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: ड्रॉ हुआ मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन? यहां जानें आईसीसी के नियम