---Advertisement---

क्रिकेट

इस देश के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगे रियान पराग, जानें किस दिन शुरू होगी 5 मैचों की सीरीज? 

Riyan Parag: नामीबिया की टीम ने भारत की इस टीम से 5 मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए अब टीम का भी ऐलान हो चुका है. जहां पर उभरते हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रियान पराग को टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही ये सीरीज भी नामीबिया में खेली जाएगी. 

Riyan Parag
Riyan Parag

Riyan Parag: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. इस बीच नामीबिया की टीम ने भारत की इस टीम से 5 मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया. इस सीरीज के लिए अब टीम का भी ऐलान हो चुका है. जहां पर उभरते हुए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रियान पराग को टीम की कप्तानी सौंपी गई हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान ही ये सीरीज भी नामीबिया में खेली जाएगी. 

रियान पराग बने टीम के कप्तान 

नामीबिया के खिलाफ होने वाली ये 5 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 21 जून को एफएनबी नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस दौरान असम टीम से इनका सामना होगा. जहां पर असम टीम की कप्तानी रियान पराग करते हुए नजर आएंगे. इससे पहले भी पराग असम की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल 2025 में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी भी रियान पराग ने की थी. 

वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 जून को खेला जाने वाला है. ये पहला मौका नहीं है, जब नामीबिया की टीम किसी रणजी टीम से सीरीज खेल रही है. इससे पहले पंजाब और कर्नाटक की टीम से भी नामीबिया का सामना हो चुका है. अनुभवी बल्लेबाज गेरार्ड इरास्मस इस दौरान नामीबिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में जेजे स्मिट और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: ना गिल, ना जायसवाल….इंग्लैंड दौरे पर ये खिलाड़ी जिता सकता है सीरीज, गांगुली ने बताया नाम

5 मैच की वनडे सीरीज के लिए असम की टीम

रियान पराग (कप्तान), डेनिश दास, प्रद्युन सैकिया, राहुल हजारिका, ऋषव दास, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, आकाश सेनगुप्ता, अम्लानज्योति दास, कुणाल सरमा, मृण्मय दत्ता, परवेज मुसरफ, स्वरूपं पुरकायस्थ, अभिषेक ठाकुरी (विकेटकीपर), अनुराग तालुकदार (विकेटकीपर), रूहीनंदन पेगु, सुमित घाडीगांवकर, अविनोव चौधरी, भार्गव दत्ता, दर्शन राजबोंगशी, दीपज्योति सैकिया, मुख्तार हुसैन, राहुल सिंह, सिद्धार्थ सरमा. 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: ड्रॉ हुआ मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन? यहां जानें आईसीसी के नियम

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts