रियान पराग को मिली असम टीम की कप्तानी, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे जलवा
रियान पराग को असम की सीनियर टीम का कप्तान बनाया गया है और वे दलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन के उपकप्तान भी होंगे. असम क्रिकेट संघ ने 20 सदस्यीय स्क्वॉड और कोचिंग स्टाफ का ऐलान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Riyan Parag: भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर रोमांच लौटने वाला है. 28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत हो रही है, जिसमें देश के कई टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसी बीच 4 सितंबर से डॉ. (कैप्ट.) के. थिम्मप्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज भी असम में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए असम क्रिकेट संघ ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
टीम की कमान स्टार ऑलराउंडर रियान पराग को सौंपी गई है. रियान की अगुवाई में टीम में कई अनुभवी और युवा चेहरे नजर आएंगे. स्क्वॉड में दानिश दास, स्वरूपम पुरकायस्थ, सुभंकर रॉय, अनुराग तालुकदार, अभिषेक ठाकुरी और अम्लानज्योति दास जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
Riyan Parag has been appointed as the captain of Assam for the "KSCA Dr. (Capt.) K. Thimmappiah Memorial Cricket Tournament", which is to be held from 4th Sept, at Bengaluru.
— iThunder (@HiPrsm) August 27, 2025
Assam's Squad- pic.twitter.com/5pOGosZSbg
कोचिंग स्टाफ की भी हुई घोषणा
इस टूर्नामेंट के लिए कोचिंग स्टाफ की भी घोषणा हो गई है. नोएल डेविड को कोच और मैनेजर बनाया गया है, राजीब रंजनश्री फिजियो, भेषम प्रताप सिंह ट्रेनर और राजेश शर्मा वीडियो एक्सपर्ट्स की भूमिका में रहेंगे.
ईस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं रियान पराग
इसके अलावा रियान पराग दलीप ट्रॉफी 2025 में भी ईस्ट जोन की टीम का हिस्सा होंगे, जहां उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके रियान के पास यह खुद को साबित करने का एक शानदार मौका है.
डॉ. (कैप्ट.) के. थिम्मप्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए असम टीम का स्क्वॉड
रियान पराग (कप्तान), परवेज मुसरफ, ऋषव दास, दानिश दास, स्वरूपं पुरकायस्थ, सिबसंकर रॉय, सुभम मंडल, सुमित घाडीगांवकर, अनुराग तालुकदार, अभिषेक ठाकुरी , मुख्तार हुसैन,मृण्मय दत्ता, आकाश सेनगुप्ता, आयुष्मान मालाकार, दीपज्योति सैकिया, राहुल सिंह, रोहित सिंह, अविनव चौधरी, भार्गब प्रतिम लहकर, अम्लानज्योति दास.