Rob Walter: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तीनों फॉर्मेट के लिए नया हेड कोच मिला है. रॉब वाल्टर अगले तीन सालों तक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे. वाल्टर के सामने तीन बड़ी चुनौती रहने वाली हैं. उनकी कोचिंग में टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27, 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और 2026 और 2028 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. इतना ही नहीं, साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेगी.
जानकारी के अनुसार, वाल्टर जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम से जुड़ जाएंगे. इस बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हम रॉब का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.
साउथ अफ्रीका टीम को नया मुकाम दिया
ये वही रॉब वाल्टर हैं, जिन्होंने अपनी कोचिंग में साउथ अफ्रीका को व्हाइट बॉल में एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने में अहम रोल अदा किया है. उनकी कोचिंग में ही टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी, फिर 2024 में हुए टी20 विश्व कप में टीम ने फाइनल खेला. इतना ही नहीं उनके कार्यकाल में ही साउथ अफ्रीकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
Here's to an exciting tenure for former @centralstags Head Coach ROB WALTER, new Head Coach of New Zealand's @blackcaps 🇳🇿👏👏👏
🟩🟩🟩 #ROBWALTER
🟩🟩🟩 #LOVETHESTAGS
🟩🟩🟩 #CRICKETNATIONhttps://t.co/NK8I3bavl0---Advertisement---— Central Districts Cricket Association🏏 (@CDCricket) June 5, 2025
रॉब वाल्टर के लिए राहत की बात
49 साल के रॉब वाल्टर साउथ अफ्रीका से आते हैं, लेकिन उनका परिवार न्यूजीलैंड में ही रहता है. अब उनकी घर वापसी उनके लिए राहत की बात है. इससे पहले ये दिग्गज न्यूजीलैंड के डोमेस्टिक सेटअप में भी कोचिंग दे चुका है. उन्होंने ओटागो वोल्ट और सेंट्रल स्टैज्स को कोचिंग दी है. वो अपनी कोचिंग में 2022-23 फॉर्ड ट्रॉफी और प्लंकेट शील्ड जीत चुके हैं. वाल्टर ने 2022 में भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ए के लिए भी कोचिंग दी थी.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में RCB की गलती नहीं, एक खिलाड़ी की ज़िद से हुआ हादसा? सोशल मीडिया पर ‘चौंकाने’ वाले दावे से सनसनी!
RCB के खिलाफ हो 100 करोड़ का मुकदमा, जश्न के शोर में दबी 11 जिंदगी तो भड़क उठा दिग्गज क्रिकेटर!