ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस दिन होगा Rohit Sharma की किस्मत का फैसला, BCCI लेने वाली है कड़ा इम्तिहान
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात का फैसला किस दिन होगा वो तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई इस बार उनका कड़ा इम्तिहान लेगी. यहा जानें क्या है पूरा अपडेट

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं तो वहीं सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद वो एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद से ही वो टीम इंडिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेले हैं. ऐसे में फैंस उनको आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं. इस दौरे पर उनके खेलने को लेकर खबरों का का बाजार गर्म है. ऐसे में वो तारीख अब सामने आ गई है जब इस दौरे के लिए उनकी किस्मत का फैसला किया जाएगा. खबर में जानिए पूरा अपडेट
When Australia stoped Rohit Sharma's three consecutive fours with their fielding..,,,
Rohit decided to step out against Hazlewood in the big CWC final.🥶 pic.twitter.com/G2PcqthWOn---Advertisement---— Zeref (@Techno3012) August 28, 2025
इस दिन होगा रोहित का कड़ा इम्तिहान
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की किस्मत का फैसला 13 सितंबर को होगा. रोहित 13 तारीख को अपने फिटनेस टेस्ट के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जा सकते हैं. उनको टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए यो-यो और ब्रोंको टेस्ट से गुजरना होगा. बोर्ड की तरफ से हाल ही में ब्रोंको टेस्ट को फिटनेस के नए मानकों के आधार पर शामिल किया गया है, जो कि यो-यो टेस्ट से भी मुश्किल बताया जा रहा है. अगर वो उसमें फेल होते हैं तो टीम में उनकी जगह को लेकर संशय रहेगा.
रोहित शर्मा जमकर बहा रहे पसीना
इस फिटनेस टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जमकर मेहनत कर रहे हैं. फिलहाल वो अभिषेक नायर के साथ अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिखेंगे. हाल ही में वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं. वापस लौटने के बाद उनकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें लोग उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में उनके ऊपर फिटनेस टेस्ट पास कर सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगाने का मौका होगा.