‘45 का दौर हुआ खत्म…’, कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पोस्ट वायरल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा चुकी है. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. फैंस लगातार उनके पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इस बार टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में नहीं होगी. मैनेजमेंट ने युवा शुभमन गिल को टेस्ट के बाद अब वनडे में भी कप्तानी सौंप दी है. वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया जब आखिरी बार खेलने उतरी थी तो रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया का दौरा वनडे कप्तानी में उनके लिए डेब्यू होगा. रोहित शर्मा ने वनडे टीम में अपनी जगह तो बचा ली लेकिन कप्तानी नहीं बचा पाए. इस ऐलान के बाद रोहित शर्मा का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
End of an era (45) and the start of a new one (77) ….. http://t.co/sJI0UIKm
---Advertisement---— Rohit Sharma (@ImRo45) September 14, 2012
रोहित शर्मा का पुराना पोस्ट हुआ वायरल
वनडे टीम में कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था, “45 का युग हुआ खत्म, 77 के युग की शुरुआत”. इसमें खास बात ये है कि रोहित शर्मा का ये पोस्ट 13 साल पुराना है, जो कि अब वायरल हो रहा है. उनकी जर्सी का नंबर 45 है और नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की जर्सी का नंबर 77 है. इसी के चलते टीम इंडिया के ऐलान के बाद ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. अब ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि रोहित ने 13 साल पहले ये पोस्ट क्यों और कैसे किया?
रोहित शर्मा ने क्यों किया था ये पोस्ट?
साल 2012 में हुए टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा अपनी 45 नंबर की जर्सी को छोड़ 77 नंबर की जर्सी पहनकर टूर्नामेंट में उतरे थे. तब उन्होंने इसी के चलते ये पोस्ट भी किया था. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा ने दोबारा 45 नंबर की जर्सी को अपनाया था. उस समय पर रोहित शर्मा की फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही थी और टीम में भी उनकी जगह पक्की नहीं हुआ करती थी. साथ ही वो बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम का हिस्सा थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.