आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के दिग्गज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन अब तक उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. सीज़न के पहले 2 मैचों में रोहित सिर्फ 8 रन ही बना पाए हैं. हैरानी नहीं कि रोहित के फैंस और टीम दोनों निराश हैं. इसी बीच रोहित शर्मा को फॉर्म में वापसी के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से गज़ब की सलाह मिली है. वॉन ने कहा है कि रोहित शर्मा से अगर रन नहीं बन रहे तो उन्हें टीम की जर्सी बदलने की ज़रूरत है.
MI की जर्सी में देखें भारत की जर्सी
दरअसल माइकल वॉन ने कहा है कि रोहित को अब ये सोचने की ज़रूरत है कि वो किसी क्लब या फ्रैंचाइज़ी की नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर खेल रहे हैं. वॉन ने कहा है, ‘उन्हें बस यह महसूस करना होगा कि उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी है, न कि मुंबई इंडियंस की. रोहित शर्मा एक शानदार खिलाड़ी हैं. अगर मुंबई को इस साल लंबा सफर तय करना है तो रोहित को बड़े स्कोर बनाने होंगे. उन्हें अपनी लय और आत्मविश्वास को वापस पाना होगा. अगर वो अच्छा नहीं खेलेंगे तो मुझे नहीं लगता कि मुंबई प्लेऑफ तक पहुंच पाएगी. रोहित उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं.’
रोहित को प्रेरणा जगाने की ज़रूरत
माइकल वॉन मानते हैं कि रोहित शर्मा को अपनी अंदरूनी प्रेरणा को फिर से जगाने की ज़रूरत है. अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो वह किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. यहां आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के पहले मैच में जहां रोहित न्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो दो चौके लगाकर 8 रन बना पैवेलियन लौट गए.
IPL 2025 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टीम रन गेंद स्ट्रा. रेट
Vs CSK 0 4 0.00
Vs GT 8 4 200.00
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लंबे अरसे तक कप्तान रहे हैं. रोहित की ही कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है. लेकिन जब से एमआई मैनेजमेंट ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी सौंपी है, कई जानकार ऐसा मानते हैं कि मैदान पर रोहित में पहले जैसी ज़िम्मेदारी दिखाई नहीं दे रही. वैसे आईपीएल इतिहास में रोहित मुंबई के लिए सबसे सफल बल्लेबाज़ होने के अलावा विराट कोहली और शिखर धवन के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उनके नाम 259 आईपीएल मुकाबलों में 6636 रन दर्ज हैं.
रोहित शर्मा का IPL करियर
मैच – 259
रन – 6636
बेस्ट – 109*
औसत – 29.49
स्ट्रा. रेट – 131.09
100/50 – 2/43
वैसे आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस का अगला मैच अब 31 मार्च को अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है. जिसके बाद मुंबई की अगली टक्कर 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से एलएसजी के घरेलू मैदान पर होगी.
ये भी पढ़ें:- DC vs SRH: आज फिर चौके-छक्के बसराएंगे यह 3 धुरंधर, 200 से ज्यादा के स्ट्राइक से करते हैं बल्लेबाजी