IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई की टीम ने भले ही 8 विकेट से एकतरफा मुकाबला जीत लिया हो लेकिन सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित एक बार फिर से बल्ले से नाकाम रहे. उन्होंने इस मैच में 12 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन बनाए. उनकी पिछली 10 आईपीएल पारियों को देखें तो वो केवल 141 रन ही बना पाए हैं. मैच खत्म होने के बाद रोहित और नीता अंबानी एक दूसरे से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. दोनों की बातचीत देखने में तो काफी सीरियस लग रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
---Advertisement---— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) March 31, 2025
बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
रोहित शर्मा और नीता अंबानी की मैदान पर बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इन दोनों की वीडियो को देखकर फैंस लगातार इस मामले को सीरियस बता रहे हैं. हालांकि इस बात की अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि दोनों आपस में क्या बातचीत कर रहे थे. रोहित शर्मा को पिछले सीजन ही फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटाया है और इस बार उनको 16.30 करोड़ में रिटेन किया है.
Rohit Sharma having a chat with Nita Ambani 🌟 pic.twitter.com/fIdyMNeEDc
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2025
पावरप्ले में सबसे ज्यादा बार आउट
आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसमें कोई भी बल्लेबाज शामिल नहीं होना चाहेगा. वो पहले 6 ओवरों में सबसे ज्यादा 29 बार आउट हो चुके हैं. इसके बाद इस लिस्ट में ऋद्धिमान साहा का नाम है जिनके साथ 24 बार ऐसा हुआ है.
अभी तक इस आईपीएल सीजन में रोहित ने 3 मैच खेले हैं. पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ वो शून्य पर आउट हो गए थे. इसके बाद गुजरात के खिलाफ वो 8 रन ही बना पाए और अब केकेआर के खिलाफ भी उनके बल्ले से केवल 13 रन ही आए.
ये भी पढ़िए- BCCI Central Contract: KKR ने जिसे ठुकराया, BCCI से उसने बड़ा इनाम पाया, जल्द जुड़ेगा इस खास लिस्ट में नाम