क्या रोहित-कोहली का वनडे करियर भी हुआ खत्म? 2027 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल, जल्द होगा बड़ा फैसला
Rohit Sharma and Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ये दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, और अब वे सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे.

Rohit Sharma and Virat Kohli: टीम इंडिया के दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. इन दोनों दिग्गजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले टेस्ट से संन्यास लिया था और T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. अब कोहली-रोहित सिर्फ वनडे क्रिकेट में नजर आते हैं.
लेकिन अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे या नहीं? दरअसल, रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वहीं, अब उनका वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी खेलना मुश्किल लग रहा है.
कोहली और रोहित के भविष्य पर होगी चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही रोहित और कोहली के फ्यूचर पर कोई फैसला ले सकती है. एक सूत्र ने PTI से बातचीत में कहा कि, “विराट और रोहित को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है. विराट इस वक्त 36 के हैं, जबकि रोहित 38 साल के हैं. 2027 वर्ल्ड कप तक ये दोनों 40 के आसपास हो जाएंगे, इसलिए हमें अब नई प्लानिंग करनी है. 2011 के बाद हमने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है, इसलिए अब कुछ यंग प्लेयर्स को मौके देने का समय है.”
An Era Comes To An End in T20Is! 😢
The Aura Will Stay Forever! ☺️
2️⃣ Legends of the game 🙌
45 🤝 18
Thank you, Rohit Sharma and Virat Kohli 🫡 🫡#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/SD7wCmofZO---Advertisement---— BCCI (@BCCI) June 30, 2024
सूत्र ने आगे बताया, “व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट और रोहित का बड़ा रोल रहा है. उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है. अब उन पर कोई दबाव नहीं होगा, लेकिन ये देखना जरूरी होगा कि क्या वो अगले वर्ल्ड कप साइकिल तक मानसिक रूप से और फिजिकल तरीके से फिट रहते हैं या नहीं.”
🚨 FAREWELL FOR KOHLI AND ROHIT. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 8, 2025
– Cricket Australia is planning a special farewell for Virat Kohli and Rohit Sharma during India's ODI tour as it'll potentially be their last matches Down Under. (Cricexec). pic.twitter.com/N7m6soDoJD
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते आएंगे नजर!
रोहित और विराट अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं. इस सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को होगी और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद है कि विराट और रोहित इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करेंगे और एक बार फिर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.