BCCI ने रोहित-विराट को दे दिया अल्टीमेटम, टीम इंडिया में एंट्री के लिए करना होगा ये काम, नहीं तो छुट्टी तय
टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है. अगर उन दोनों को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखनी है तो ये काम करना होगा. अगर इन दोनों ने ये काम नहीं किया तो टीम इंडिया से इनका पत्ता भी साफ हो सकता है.
टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बीसीसीआई की तरफ से नया फरमान जारी कर दिया गया है. बोर्ड की तरफ से साफ बता दिया गया है कि अगर इन दोनों को टीम इंडिया के लिए खेलना तो घरेलू क्रिकेट में भी खेलना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो टीम इंडिया से उनकी छुट्टी होना भी लगभग तय होगा. हाल ही में दोनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब भी जीता था.
🚨 ROHIT IN VIJAY HAZARE TROPHY. 🚨
– Rohit Sharma has informed about his availability for Mumbai in Vijay Hazare Trophy. (Express Sports). pic.twitter.com/6fnynoXXGv---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2025
रोहित शर्मा का खेलना हुआ तय
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी उपलब्धता के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दे दी है. हालांकि दूसरी तरफ विराट कोहली को लेकर अभी तक कोई क्लियरिटी नहीं है.
विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के बीच ये घरोलू टूर्नामेंट ही खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 से होगी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को शुरुआत होने जा रही है.
बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को दे दिया अल्टीमेटम
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि “बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों को ये बात पहुंचा दी है. अगर वो इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में दम दिखाना होगा. दोनों टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और उन्हें घरेलू खेलने के लिए फिट होना होगा. हमारी तरफ से ये बात कुछ सालों पहले ही साफ कर दी गई थी.”