---Advertisement---

 
क्रिकेट

BCCI ने रोहित-विराट को दे दिया अल्टीमेटम, टीम इंडिया में एंट्री के लिए करना होगा ये काम, नहीं तो छुट्टी तय

टीम इंडिया के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली को बीसीसीआई की तरफ से अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है. अगर उन दोनों को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखनी है तो ये काम करना होगा. अगर इन दोनों ने ये काम नहीं किया तो टीम इंडिया से इनका पत्ता भी साफ हो सकता है.

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बीसीसीआई की तरफ से नया फरमान जारी कर दिया गया है. बोर्ड की तरफ से साफ बता दिया गया है कि अगर इन दोनों को टीम इंडिया के लिए खेलना तो घरेलू क्रिकेट में भी खेलना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो टीम इंडिया से उनकी छुट्टी होना भी लगभग तय होगा. हाल ही में दोनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे. रोहित शर्मा ने इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब भी जीता था. 

रोहित शर्मा का खेलना हुआ तय

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपनी उपलब्धता के बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दे दी है. हालांकि दूसरी तरफ विराट कोहली को लेकर अभी तक कोई क्लियरिटी नहीं है. 

विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के बीच ये घरोलू टूर्नामेंट ही खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 से होगी और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी को शुरुआत होने जा रही है. 

---Advertisement---

बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों को दे दिया अल्टीमेटम

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सोर्स ने बताया कि “बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों को ये बात पहुंचा दी है. अगर वो इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में दम दिखाना होगा. दोनों टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और उन्हें घरेलू खेलने के लिए फिट होना होगा. हमारी तरफ से ये बात कुछ सालों पहले ही साफ कर दी गई थी.”

ये भी पढ़िए- IPL 2026: संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों की होगी RR से विदाई! ऑक्शन से पहले बड़ी जानकारी आई

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.