---Advertisement---

 
क्रिकेट

दिल्ली में टेस्ट टीम से क्यों जुड़ेंगे रोहित-विराट? ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले आया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. इसी बीच दोनों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसके तहत इस दौरे से पहले दिल्ली में टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड के साथ दोनों जुड़ने जा रहे हैं. यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Virat Kohli and Rohit Sharma
Virat Kohli and Rohit Sharma

टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को बेहतरीन जीत मिली. इसके बाद अब टीमों के बीच दूसरा मैच दिल्ली में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी, जहां फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली की झलक देखने को मिलेगी. इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि रोहित और विराट की जोड़ी टेस्ट टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाली है. इसके पीछे की वजह क्या है आइए आपको भी बताते हैं.

टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे रोहित-विराट?

पीटीआई के हवाले से सामने आ रही जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद टीम इंडिया दिल्ली से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया 2 बैच में जाएगी, एक बैच सुबह के समय तो वहीं दूसरा बैच शाम में ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट लेगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम के साथ दिल्ली में जुड़ेंगे. इस दौरे पर जाने वाले वो खिलाड़ी जो टेस्ट टीम में भी शामिल हैं वो दिल्ली में ही रहेंगे और अगर समय मिला तो खिलाड़ियों को घर जाने का मौका भी दिया जाएगा. 

19 अक्टूबर से शुरू होगी सीरीज

इस दौरे पर टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. 19 अक्टूबर से 3 वनडे की सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत पर्थ से होगी. फैंस को लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया में जर्सी में खेलते देखने का मौका मिलेगा. आखिरी बार दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. दोनों ने ही टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है और वनडे करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही है. कई रिपोर्ट्स में तो ये दावा भी किया जा रहा है कि ये दौरा दोनों के लिए आखिरी होगा. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- भारत दौरे के बीच नई वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.