IND vs AUS: शुभमन गिल बाहर, रोहित-विराट की होगी वापसी? ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रोहित-विराट को भारतीय वनडे टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है.

India vs Australia: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. टीम इंडिया इस महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरे पर करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का भारतीय टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है. इस सीरीज के जरिए रोहित-विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई मैच नहीं खेले हैं. इस सीरीज के लिए बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है. वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का भारतीय टीम में चुना जाना तय है. रोहित और विराट दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद T20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
वहीं, इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले दोनों दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. रोहित के रिटायरमेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में चली गई है. दूसरी ओर शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बन चुके हैं. सिलेक्टर्स वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट के दौरा वनडे टीम का चयन करेंगे, हालांकि स्क्वॉड घोषणा बाद में भी हो सकती है.
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी!
रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तान करेंगे. टीम में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी होंगे. वहीं, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है. वहीं, अभिषेक शर्मा को भी वनडे टीम में मौका मिल सकता है.
बता दें कि, भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा. दोनों टीमों के बीच पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज होगी. वनडे सीरीज के मुकाबले 19 अक्टूबर (पर्थ), 23 अक्टूबर (एडिलेड) और 25 अक्टूबर (सिडनी) में खेले जाएंगे.