‘मैं यहां दोबारा आ गया हूं…’, बीच Asia Cup 2025 मैदान पर हुई रोहित शर्मा की वापसी, जमकर चलाया बल्ला
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से मैदान पर वापसी कर चुके हैं. एशिया कप के बीच में ही उन्होंने जमकर अपना बल्ला चलाया. आगामी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे टीम में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है तो ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारे इसमें नजर नहीं आ रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ी एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे टीम के साथ नजर आ आने वाले हैं. इसी बीच रोहित शर्मा ने मैदान पर वापसी कर ली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका एक वीडियो साझा किया जो कि जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram---Advertisement---
‘मैं यहां दोबारा आ गया हूं…’
हिटमैन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया. वो इस वीडियो में कहते हैं “मैं यहां दोबारा आ गया हूं, यहां वापसी कर के मुझे काफी अच्छा लग रहा है.” वीडियो में रोहित पूरी तरह से फिट और फ्रेश नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए उन्होंने कमाल के शॉट्स खेले और गेंद के साथ बल्ले का शानदार संपर्क हो रहा था. उनके इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.
फिटनेस पर खड़े हो रहे थे सवाल
हाल ही में कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा की फिटनेस पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. उनकी एयरपोर्ट वाली एक वीडियो पर जमकर बवाल मचा था, लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट दिया और उसमें पास हुए. इसी के साथ सभी आलोचकों के मुंह पर भी ताला लग गया. सामने आई जानकारी के अनुसार उन्होंने फिटनेस टेस्ट देने से पहले जमकर पसीना बहाया था और लगभग 20 किलो तक वजन घटाया था.
आखिरी बार रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने उतरे थे. उसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है. आईपीएल में जरूर उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की थी. अब अक्टूबर के महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वो एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं.