ICC Rankings में रोहित शर्मा की बादशाहत फिर हुई कायम, वनडे में बने नंबर 1 बल्लेबाज
ICC Latest Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा का दम देखने को मिल रहा है. उन्होंने एक बार फिर से अपनी बादशाहत कायम करते हुए नंबर 1 की कुर्सी हासिल की है. वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दम देखने को मिल रहा है. यहां देखें लेटेस्ट अपडेट...
ICC Latest Rankings: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का दबदबा आईसीसी रैंकिंग में नजर आ रहा है. वो एक बार फिर से वनडे बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी पर बैठ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने नंबर 1 की पोजीशन हासिल की थी लेकिन अगले ही हफ्ते उन्हें न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने पछाड़ दिया था और नंबर 1 बन गए थे. आईसीसी की तरफ से सामने आई ताजा रैंकिंग में वो 781 रेटिंग के साथ एक बार फिर से नंबर 1 पर पहुंच गए हैं.
India and Zimbabwe stars regain the No.1 position in the latest ICC Men's Rankings 👏
Details 👇https://t.co/aApx1gXfEx---Advertisement---— ICC (@ICC) November 26, 2025
टॉप 10 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा नंबर 1 बने हुए हैं. इसके बाद टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल चौथे पायदान पर बने हुए हैं तो वहीं विराट कोहली पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक पायदान का नुकसान हुआ है, जिसके बाद अब वो 9वें पायदान पर खिसक गए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी
कप्तान से हटने के बाद रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. इसके बाद अब वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दम दिखाते हुए नजर आएंगे. भारतीय टीम 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें रोहित शर्मा के पास एक बार फिर से आईसीसी रैंकिंग में अपना दमखम और मजबूत करने का मौका होगा.