ICC रैंकिंग के शीर्ष पर रोहित शर्मा, क्रिकेट इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी
ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा का जलवा वनडे आईसीसी रैंकिंग में नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर अपनी जगह बना ली है. उनके अलावा टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने टॉप 10 में अपनी जगह पक्की की है.
ICC Rankings: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 38 साल की उम्र में अपने करियर की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद उनको आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए अब वो वनडे आईसीसी रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच चुके हैं. शुभमन गिल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसका खामियाजा उनको आईसीसी रैंकिंग में भी उठाना पड़ा है. अब वो तीसरे पायदान पर लुढ़क गए हैं. रिटायरमेंट की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब पर कब्जा किया और अब रैंकिंग में भी उनका दम देखने को मिल रहा है.
ICC ODI Rankings, welcome to Rohit Sharma 1️⃣🔝 pic.twitter.com/OSQpivSt8C
---Advertisement---— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 29, 2025
ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी
रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा बेहद ही खास रहा. उन्होंने 3 मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से रनों का अंबार लगाते हुए अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने खेले 3 मुकाबलों में 101 की औसत से 202 रन बनाए. इसी के साथ वो आईसीसी रैंकिंग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्र में नंबर 1 का मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसी के साथ नो नंबर पर कुर्सी पर काबिज होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली और शुभमन गिल ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
टॉप 10 में 4 भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा बल्लेबाजी वनडे रैंकिंग के टॉप 10 में 4 भारतीय बल्लेबाजों ने जगह बनाई है. रोहित शर्मा लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं तो वहीं शुभमन गिल तीसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली को भी इस बार की रैंकिंग में नुकसान हुआ है और वो एक पायदान नीचे खिसक कर अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसी के साथ श्रेयस अय्यर को एक पायदान का फायदा हुआ है और वो नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं.