‘…मैं खेलना छोड़ दूंगा’, वनडे इंटरनेशनल में संन्यास पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से फ्यूचर प्लान को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं. उन्होंने इसको लेकर ताजा इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास का फैसला लिया है. इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक आए इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. इसके बाद से ही क्रिकेट जगत में वनडे इंटरनेशनल से भी उनकी रिटायरमेंट की खबरों को तूल मिल रहा है. रोहित ने अपने ताजा इंटरव्यू में इसको लेकर खुले तौर पर बयान दिया है. उन्होंने साफ किया है कि वो कब वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
वनडे इंटरनेशनल संन्यास पर क्या बोले रोहित
टेस्ट से रिटायर होने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की वनडे टीम के कप्तान हैं. हाल ही में टीम ने उनकी कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था. विमल कुमार के साथ ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने किया है. मैंने लगातार रन बनाए हैं. अब मैं दूसे अंदाज में क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मैं इनमें से किसी भी चीज को आसान नहीं समझ रहा हूं. लेकिन ये मत सोचिए कि चीजें इसी तरह से चलती रहेंगी. मैं 20 या 30 रन बनाता रहूंगा और खेलता रहूंगा. जिस दिन मुझे लगेगा कि मैं अब वो नहीं कर पा रहा हूं जो मुझे फील्ड पर करना चाहिए उस दिन मैं खेलना बंद कर दूंगा, ये पक्की बात है, लेकिन अभी मैं सिर्फ टीम की मदद कर रहा हूं.”
Childhood Coach of Rohit Sharma said "Rohit's aim is to win the 2027 ODI World Cup and then retire". [PTI] pic.twitter.com/xDblbaGE9T
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2025
रोहित की होंगी वनडे विश्व कप पर नजरें
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को खिताब दिलाने के बाद रोहित शर्मा की नजरें साल 2027 में होने वाले विश्व कप पर हो सकती हैं. टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दर्ज करने के बाद वो वन डे कप की ट्रॉफी भी अपने कैबिनेट में शामिल करना चाहेंगे. अगर ऐसा होता है तो धोनी के बाद तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बन जाएंगे.
रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो वो बेहद ही शानदार रहा है. 273 मैचों की 265 पारियों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी की है जिसमें उनके नाम 11 हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं. इस दौरान उनका औसत 48.76 का रहा है और वो 32 शतक ठोक चुके हैं.
ये भी पढ़िए- बुमराह ने कप्तानी की दौड़ से बाहर किया अपना नाम? इन दो नाम पर चर्चा तेज!