‘रोहित शर्मा 20 जून से शुरू हो रहे टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे, रोहित को बतौर कप्तान तो छोड़िए, बतौर खिलाड़ी भी सेलेक्टर्स इंग्लैंड दौरे पर भेजने के हक में नहीं हैं, रोहित संन्यास लेने की सोच रहे हैं ..’
अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, तो ऐसी कोई ना कोई खबर शायद आपकी भी नज़रों के सामने से पिछले कुछ दिनों में ज़रूर गुज़री होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि सोशल मीडिया इन दिनों रोहित शर्मा की खबरों से पटा हुआ है. लेकिन सच्चाई ये है कि बीसीसीआई से लेकर सेलेक्टर्स और खुद रोहित ने भी इन अटकलों या संभावनाओं पर अब तक सिर्फ चुप्पी ही ले रखी थी. हालांकि अब रोहित ने टीम के इंग्लैंड दौरे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
Rohit Sharma believes a fully-fit India can be a handful against England this summer 👊
— ICC (@ICC) April 19, 2025
Read more ➡ https://t.co/hrDSLZjTT1 pic.twitter.com/4MAb8K5zWc
पूरी करनी है अधूरी कहानी
रोहित शर्मा ने ICC को दिए अपने ताज़ा इंटरव्यू में कई अहम बातों पर खुलकर बातचीत की है. पिछले कुछ समय से टीम से बाहर किए जाने की अटकलों के बीच रोहित ने साफ कर दिया कि वो इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साल 2021-2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. उस समय सीरीज़ की जीत भारत की मुट्ठी में लग रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए आखिरी टेस्ट जीत लिया था. इस बार रोहित उस अधूरी कहानी को पूरा करना चाहते हैं. रोहित ने कहा, ‘पिछली बार हम एक क़दम दूर रह गए थे. इस बार पूरी तैयारी के साथ जा रहे हैं. सीरीज़ जीतना हमारा लक्ष्य है, और हम इसे लेकर बहुत फोकस्ड हैं.’
इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा नया चैप्टर
गौरतलब है कि इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का भी आगाज़ करेगी. ऐसे में रोहित और उनकी टीम के पास खुद को फिर से टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष पर पहुंचाने का शानदार मौका है. रोहित ने वन-डे फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से मिले आत्मविश्वास और खुद से अपनी उम्मीदों पर भी साफगोई से बात की. रोहित ने कहा, ‘हमने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, लेकिन अब ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट पर होगा. इंग्लैंड में टेस्ट जीतना हमेशा से खास रहा है, और इस बार हम वो इतिहास रचना चाहते हैं. टीम को जिस चीज़ की ज़रूरत है, मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं. फॉर्म और फिटनेस मायने रखती है, लेकिन सबसे बड़ा फैक्टर होता है टीम का संतुलन.’
बुमराह और शमी होंगे जीत की चाबी
रोहित ने इंग्लैंड की कंडीशंस में तेज़ गेंदबाज़ों की अहमियत पर भी ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार सीरीज़ जीतने के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फिटनेस और फॉर्म बेहद ज़रूरी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन फॉर्म भी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थी. रोहित ने इंग्लैंड दौरे के लिए बुमराह और शमी की फॉर्म को जीत की चाबी बताया है. रोहित के मुताबिक, ‘हम सब जानते हैं कि इंग्लैंड में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल सबसे बड़ा होता है. अगर बुमराह और शमी पूरी तरह फिट रहते हैं, तो हम इंग्लैंड में कुछ बड़ा कर सकते हैं.’
खुद को ड्रॉप करने पर भी बोले रोहित
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खराब प्रदर्शन और खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखने के फैसले को लेकर भी रोहित ने खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि यह फैसला टीम के हित में था वो खुद से ईमानदार रहना चाहते थे. बैटिंग में जब उन्हें लगा कि वो बात नहीं आ रही है, तो उन्होंने सेलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर की रज़ामंदी से गिल को मौका देने की पहल की. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि रोहित ने इंग्लैंड दौरे के लिए अपना मिशन अभी से तय कर लिया है. वो है 5 साल पुरानी अधूरी कहानी को अंजाम तक पहुंचाना. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 20 जून से 4 अगस्त तक 5 टेस्ट खेलेगी.

ये भी पढ़ें:- RCB ने 8.75 करोड़ के खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से निकाला, 7 मैचों से हो रहा था फ्लॉप, बनाए थे सिर्फ 87 रन