टेस्ट, टी20 से संन्यास के फैसले पर बोलते हुए टूट गए रोहित शर्मा, हिटमैन का भावुक बयान कर देगा हैरान!
Rohit Sharma: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वहीं, अब रोहित ने टेस्ट से रिटायरमेंट को चुप्पी तोड़ी है और टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था. इससे पहले उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. हिटमैन अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. इस बीच रोहित ने टेस्ट से संन्यास पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
रोहित ने क्यों लिया टेस्ट से संन्यास?
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के तीन महीने के बाद रोहित ने पहली बार इस फॉर्मेट में बिताए अपने सफर पर खुलकर बात की. मुंबई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह से बहुत बड़ी चुनौती होती है. उन्होंने कहा, “यह एक ऐसी चीज है, जिसके लिए आपको तैयारी करनी होती है, क्योंकि इस खेल में आपको लंबे समय तक मैदान पर टिके रहना होता. खासकर टेस्ट क्रिकेट में आपको 5 दिन तक टिकना होता है. यह मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण और थका देने वाला होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि, सभी क्रिकेटर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. जब हम प्रतिस्पर्धी स्तर पर क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं, यहां तक कि मुंबई में भी, क्लब क्रिकेट मैच दो या तीन दिन तक चलते हैं, तो हम उसी तरह से बने होते हैं और हमारे लिए यह बहुत कम उम्र से ही शुरू हो जाता है.”
Rohit Sharma on test Cricket : "Test Cricket is mentally very challenging and draining"
Rohit Sharma's full speech from today's event of CEATtyres.❤️ pic.twitter.com/FG9Vz0Bvi5---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 25, 2025
टेस्ट में सफलता के लिए एकाग्रता जरूरी
रोहित शर्मा ने आगे ये भी बताया की टेस्ट में सफलता के लिए एकाग्रता बहुत जरूरी होता है. उन्होंने कहा, “जब आप सबसे लंबे प्रारूप में खेल रहे होते हैं तो इसमें बहुत कुछ लगता है और एकाग्रता एक ऐसी चीज है जो महत्वपूर्ण है, क्योंकि आप अच्छा प्रदर्शन के बारे में बात कर रहे हैं और जब आप अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह हर समय मानसिक रूप से फ्रेस रहने से शुरू होता है.”
बता दें कि, रोहित ने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच खेले, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए. उनका औसत 40.57 रहा और सबसे बेस्ट स्कोर 212 रन रहा.
Rohit Sharma in dashing look during event today in Mumbai.🥵🔥 pic.twitter.com/ncQdgrnhSD
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 25, 2025
इस दिन मैदान पर वापसी करेंगे हिटमैन
रोहित शर्मा जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. वह 19 अक्टूबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. हिटमैन ने आखिरी बार वनडे मैच में मार्च 2025 में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला था.
फाइनल में रोहित ने 76 रनों की पारी खेलकर भारत को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आए थे. तब से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.