Ravindra Jadeja on Rohit Sharma Century: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
इस बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान हिटमैन अपने पूराने अंदाज में नजर आए और चौके-छक्कों की बरसात कर दी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है. इस बीच स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारतीय कप्तान के फॉर्म में लौटने पर बड़ा बयान दिया है.
रोहित की फॉर्म में वापसी पर जडेजा ने क्या कहा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी को टीम के लिए बड़ा फायदा बताया. उन्होंने कहा, “कभी-कभी किसी खिलाड़ी को फॉर्म में लौटने के लिए सिर्फ एक या दो पारियों की जरूरत होती है. यह शानदार है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय में लौट आए हैं. टूर्नामेंट से पहले शतक लगाना उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और इससे पूरी टीम को फायदा मिलेगा. वह अपने खेल को अच्छे से समझते हैं, इसलिए अब उनके फॉर्म को लेकर कोई चर्चा करने की जरूरत नहीं है.”
Nervous nineties? Woh kya hota hai? 😉#RohitSharma #INDvENGpic.twitter.com/qUlLPT48Bc
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) February 9, 2025
रोहित शर्मा का धमाकेदार शतक
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने महज 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और 12 चौके व 7 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए. इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 32वां शतक था. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (30 शतक) को पीछे छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह का बड़ा दावा, भारत को पाकिस्तान पर मिलेगा फायदा!