Rohit Sharma Retirement: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वो वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इंग्लैंड दौरे से कुछ दिनों पहले ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरान कर दिया था. सामने आ रही खबरों के मुताबिक बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे फॉर्मेट में भी बदलाव का मन बना रहा है. रोहित के फैंस को उम्मीद है कि वो साल 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप का हिस्सा होंगे और टीम को खिताबी जीत दिलाएंगे.
इसे लेकर अब रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “जब रोहित शर्मा ने टी 20 से संन्यास लिया था तो उन्होंने टेस्ट और वनडे से संन्यास नहीं लिया था, क्योंकि वो अभी भी वनडे और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना चाहते थे. हम 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाए और इसी के चलते उन्होंने टेस्ट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया. अब उनका एकमात्र लक्ष्य वनडे खेलना और टीम के लिए किताब जीतना है.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…