Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में हिटमैन का टॉप क्लास शो देखने को मिला। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान साहब का बल्ला जमकर गरजा। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रोहित ने टीम इंडिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। हिटमैन के आगे बांग्लादेश का बॉलर्स पूरी तरह से बेबस नजर आए और उन्होंने 36 गेंदों पर 41 रन ठोके। रोहित ने मुस्ताफिजुर रहमान के खिलाफ चौका जड़ने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में 11 हजार रन भी पूरे कर लिए। भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचने वाले रोहित महज तीसरे बल्लेबाज हैं।
सचिन से आगे निकले रोहित
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे करने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला है। एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे कम पारियां खेलकर 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित रिकी पोंटिंग और सचिन को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं।
Crowd reaction when Rohit Sharma completed his 11000 Odi runs and CHAK DE INDIAAAAAAAAAA in background 🤌🏻🔥
— Rohan💫 (@rohann__45) February 20, 2025
pic.twitter.com/jgcNdsTolr
हिटमैन ने यह मुकाम 261वीं पारी में हासिल किया है। वहीं, सचिन ने 50 ओवर के फॉर्मेट में 11 हजार रन बनाने के लिए 276 इनिंग्स खेली थीं। इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली का नाम दर्ज है, जिन्होंने 222 पारियां खेलकर वनडे में 11 हजार रन पूरे किए हैं।
गेंदों के लिहाज से रोहित वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने 11,868 गेंदों का सामना करते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया। रोहित किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से बाल-बाल बच गए। कोहली के नाम वनडे में 11,831 गेंदों में 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है और वह इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं।
रोहित ने खेली धांसू पारी
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दिए। उन्होंने दमदार आगाज किया और आसानी से बाउंड्री निकालने में सफल रहे। तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले रोहित ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान हिटमैन ने दनदनाते हुए सात चौके जमाए। पहले विकेट के लिए हिटमैन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर 69 रन की साझेदारी जमाई। इससे पहले शमी की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 228 रन बनाकर ऑलआउट हुई।